विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 02 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 जुलाई 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 02 जुलाई

भाजपा सिर्फ धन्ना सेठों की पार्टी है-विधायक शशांक भार्गव


vidisha-news
विदिशाः- आज विधायक शशांक भार्गव ने वार्ड क्रमांक 25 के कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश यादव, वार्ड क्रमांक 37 के प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा, वार्ड क्रमंाक 17 के प्रत्याशी आशीष महेश्वरी के समर्थन में हरिपुरा, पूरनपुरा, नंदवाना, ढलकपुरा आदि क्षेत्रों में घर-घर पहुॅचकर मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की । वार्ड क्रमांक 37 में नुक्कड सभा को संबोधित करते हुये विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि भाजपा के लिए जान न्योछावर करने वाले 20 पार्टी कार्यकर्ताओं को सिर्फ इसलिए निष्कासित करना पडा, क्योंकि वे खुद के वार्ड से चुनाव लडना चाहते थे, जबकि भाजपा ने उन सभी वार्डों में वाहरी लोगों जो पैसे से मजबूत है उन्हें प्रत्याशी बनाया है।  भाजपा परिश्रमी कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं है। भाजपा सिर्फ धन्ना सेठों की पार्टी है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कमल सिलाकारी, नंदकिशोर शर्मा, बाबूलाल वर्मा,महेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अजय कटारे,जिनेश जैन, आनंद प्रताप सिंह,दीवान किरार,सचिन जैन,सचिन भावसार,वैभव भारद्वाज,कोमल जाटव, नवीन कोठारी, मुआज कामिल, हरिओम किरार, यश शर्मा सहित बडी संख्या मंे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सेक्टर मजिस्ट्रेट व आफीसर दायित्वों से अवगत हुए


नगरीय निकाय आम निर्वाचन के प्रथम चरण तहत विदिशा एवं बासौदा नगरपालिका क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया छह जुलाई की प्रातः सात बजे से शुरू होगा। उक्त दोनो निकाय क्षेत्रों के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल आफीसर को उनके दायित्वों से अवगत कराने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग के द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में बासौदा निकाय क्षेत्र के पूर्व उल्लेखित आफीसर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे हुए थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने मतदान केन्द्रों पर किए जाने वाले प्रबंधों के परीक्षण की महत्वपूर्ण जबावदेंही जोनल व सेक्टर आफीसरों पर होने से अवगत कराते हुए उन्होंने निर्वाचन आयोग के द्वारा निकाय क्षेत्रों के संबंध में जारी नवीन दिशा निर्देशों पर गहन प्रकाश डाला है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि जिले के निकाय क्षेत्रों में दो चरणो में मतदान सम्पन्न होगा। मतदान दलो के प्रशिक्षण हेतु व्यापक प्रबंध पूर्व में ही सुनिश्चित किए गए थें स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण के उपरांत मतदान दलो के अधिकारियों को जिन मतदान केन्दों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जानी है के ड्यूटी आदेश प्रसारित किए गए है और सभी के द्वारा प्राप्त किए जा चुके है। निर्वाचन संबंधी अनेक जिज्ञासाओं का समाधान उनके द्वारा इस अवसर पर किया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा समेत मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहें। 


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी


vidisha-news
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तृतीय चरण के तहत विदिशा जिले के ग्यारसपुर, कुरवाई एवं लटेरी विकासखण्ड में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। इसके लिए गठित मतदान दलो को दो अलग-अलग चरणों में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। लगातार दो शिफ्ट में आयोजित होने वाले उपरोक्त प्रशिक्षण के तहत तीन जुलाई रविवार को ग्यारसपुर विकासखण्ड के मतदान दल क्रमांक 5014 से 5062 कुल 245 प्रथम चरण में तथा द्वितीय पाली में 5063 से 5111 कुल 245 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है इसी प्रकार कुरवाई विकासखण्ड में प्रथम पाली में 4633 से 4687 और द्वितीय पॉली में 4688 से 4743 के लिए जबकि लटेरी विकासखण्ड के मतदान दल में शामिल मतदान कर्मियों में प्रथम पॉली में 4830 से 4872, द्वितीय पाली में 4873 से 4915 आवंटित मतदान दल प्रशिक्षण में शामिल होंगे। इस प्रकार तीनो विकासखण्ड के प्रथम पाली में कुल 735 मतदान दलों को जबकि द्वितीय पाली में 740 मतदान दलों को प्रशिक्षित किया जाएगा।


हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन


भारत सरकार द्वारा  11 से 17 अगस्त 2022 की अवधि में हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं क्रय कर लगाने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिला कलेक्टरों द्वारा स्थानीय स्तर पर सुनियोजित कार्ययोजना बना कर तथा समुचित प्रचार प्रसार के साथ किया जाना है। झंडों की समुचित उपलब्धता हेतु भारत सरकार द्वारा भारतीय ध्वज संहिता 2002 में 30 दिसम्बर 21 को किए गए संशोधन अनुसार राष्ट्रीय ध्वज अब हाथ से बुने एवं काते हुए कपड़े के साथ ही मशीन द्वारा सूती, पॉलिस्टर, ऊनी, रेशमी, खादी के कपड़ो द्वारा भी बनाया जा सकता है। हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार कार्यवाही की जावे रू स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण (फ्लेग होस्टिंग) का कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति पारम्परिक रूप से मनाया जावे। ष्हर घर तिरंगा के क्रियान्वयन हेतु जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल घरों (हाउस होल्ड) की संख्या अनुसार ग्राम , वार्ड स्तर की अनुमानित मांग का आकलन किया जावे। अनुमानित मांग अनुसार झंडो की आपूर्ति जिले में कार्यरत स्वसहायता समूह, सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्यमों, दर्जियों, प्रिन्टरों आदि के माध्यम से क्षेत्रवार कार्य विभाजित कर पूर्ण की जावे। प्रत्येक घर में झंडा लगाने हेतु ग्राम स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं, नगरीय निकायों, एनजीओ, जन अभियान परिषद आदि के माध्यम से जन जागृति अभियान चलाया जावे। जिले में निजी संस्थाओं, उद्यमियों, विभिन्न व्यवसायी समूहों आदि से समन्वय कर झंडा वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जावे। हर एक, उपहार एक अभियान के माध्यम से भी अधिकाधिक लोगों को प्रेरित कर झंडों का वितरण कराया जाये। झंडे तैयार करने के लिये स्व-सहायता समूहों द्वारा ग्राम संगठन एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन के पास उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का उपयोग किया जा सकता है। झण्डा विक्रय दर, समूह दुद्वारा निर्धारित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जन सहभागिता/सीएचआर/सार्वजनिक उपक्रमों एवं अन्य स्त्रोतों से प्राप्त राशि का उपयोग किया जा सकता है। स्थानीय स्तर पर झंडों की आपूर्ति में कठिनाई की दशा में भारत सरकार के ळमड पोर्टल से झंडे क्रय किये जा सकते हैं। हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार की सामग्री यथा क्रियेटिव्स जिंग्ल्स, वीडियोज आदि समय-समय पर आपको जनसंपर्क विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसका वृहद उपयोग किया जावे। जिला स्तर की कार्ययोजना 10 जुलाई 2022 तक आयुक्त स्वराज संस्थान संचालनालय, भोपाल को भेजना सुनिश्चित किया जावे। अभियान का प्रचार-प्रसार, फोटोग्राफ ध् वीडियो आदि को आजादी का अमृत महोत्सव की वेबसाईट indiaat75.mp.gov.in  पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जावे। हर घर तिरंगा अभियान तथा भारतीय ध्वज संहिता के संबंध में शंका, समाधान हेतु संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की Website : amritmahotsav.nic.in  पर जारी FAQs   से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अभियान का उददेश्य कार्ययोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन से संबंधित पावर पाइंट प्रजेन्टेशन  जिलों को पृथक से भेजी जा रही है। प्रत्येक जिले को संस्कृति विभाग द्वारा एक लाख रुपये की राशि आवंटित की जा रहीं है जिसका उपयोग कलेक्टर स्वविवेक से कर सकेंगे। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत एवं नगरीय निकायों में उपलब्ध वित्तीय एवं अन्य संसाधनों का योग्य उपयोग इस अभियान में किया जा सकता है। 


नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु शुष्क दिवस घोषित


मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा जिले में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। नगरीय निकाय आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु विदिशा जिले में नगर पालिका, परिषद आम निर्वाचन दो चरणों में संपन्न होना है। प्रथम चरण के मतदान हेतु नगर पालिका परिषद विदिशा एवं बासौदा में 6 जुलाई 2022 तथा द्वितीय चरण के मतदान हेतु नगर पालिका परिषद सिरोंज, नगर परिषद कुरवाई, लटेरी और शमशाबाद में 13 जुलाई 2022 को मतदान होना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन की तिथि से 48 घंटे पहले सांय 5 बजे से शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी किया है। उक्त आदेश प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों को नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के निर्वाचन में संबंधित नगरीय क्षेत्रों में जिसमें चुनाव हो रहा है और उसकी सीमा से लगे ग्राम पंचायतों में स्थित दुकानों में तथा नगर से निकलने वाले राज्य मार्ग, राष्ट्रीय मार्ग, मुख्य जिला सड़क से दोनों सीमा से बाहर 3 किलोमीटर की दूरी तक में स्थित दुकानों को समय एवं तिथिवार बंद कर शुष्क दिवस घोषित करते हुए मदिरा के आयात, निर्यात, परिवहन, विनिर्माण, संग्रहण, कब्जा, क्रय-विक्रय को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि नगरीय निकायों के प्रथम चरण के मतदान हेतु नगर पालिका, परिषद विदिशा एवं बासौदा में 4 जुलाई 2022 की सांयकाल 5 बजे से मतदान दिनांक 6 जुलाई 2022 को मतदान समाप्ति तक आदेश में उल्लेखित क्षेत्र की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। इसी प्रकार द्वितीय चरण के मतदान हेतु नगर पालिका परिषद सिरोंज, नगर परिषद कुरवाई, लटेरी एवं शमशाबाद में 11 जुलाई 2022 की सांयकाल 5 बजे से मतदान दिनांक 13 जुलाई 2022 को मतदान समाप्ति तक आदेश में उल्लेखित क्षेत्र की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा। 


वर्षा जनित बीमारियों से बचाव के उपायों का पालन करें


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखंड प्रताप सिंह ने  वर्षात के मौसम में बीमारियां फैलने का खतरा अधिक रहता है। इस मौसम में होने वाली बीमारियां खतरनाक साबित हो सकती है। इससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है, लापरवाही जानलेवा हो सकती है।       


वर्षा के मौसम में होने वाली बीमरियां

डॉ. एपी सिंह ने बताया कि सर्दी, जुखाम, बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा एवं टाइफाइड हो सकते है। सर्दी, जुखाम, बुखार से बचने के लिए बारिश में ज्यादा देर तक न भीगे, भीगने से बचे, भीगने पर शरीर को साफ कपड़े से पौछे तुरंत कपड़े बदले। मलेरिया से बचने के लिये अपने घर के आसपास गड्डा न होने दें, अगर गड्डा हो तो, उसमें पानी इकठा न होने दें। हैजा से बचने के लिए घर के आसपास सफाई रखें, गंदा पानी उपयोग में न लायें, पानी को छानकर या उबालकर उपयोग करें। टाइफाइड खतरनाक बीमारी में से एक है। यह संक्रमित जल व दूषित भोजन से होता है, इस बीमारी में तेज बुखार आता है एंव कई दिनों तक रहता है। इस बीमारी का संक्रमण रोगी के पित्ताशय में रहता है, टाइफाइड होने वाले रोगी से दूर रहना चाहिए और चिकित्सक से दवा लेनी चाहिए सीएमएचओ ने आम जनता से अपील की है कि  वर्षात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव जरूरी है। अगर बचाव न किया जाये तो यह खतरनाक हो सकती है। इसलिए कोई भी बीमारी होने पर चिकित्सक को अवश्य दिखायें, जिससे रोग की पहचान की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: