17 सालो में विदिशा को बंटाढार किया - विधायक शशांक भार्गव
विदिशाः- रविवार कों कांग्रेस का प्रचार धुंआधार तरीके में हुआ। सभी वॉर्डों में प्रत्याशी बड़ी संख्या मंे सर्मथको के सााि प्रचार प्रसार के लिए निकले। आज विधायक शशांक भार्गव भी वार्ड नं. 1 से कांग्रेस प्रत्याशी पर्वत गौड वॉर्ड नं. 7 के कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा अखलेश राजपूत, वॉर्ड नं. 15 के कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव, वॉर्ड 28 की प्रत्याशी अंकिता जैन वॉर्ड 16 की प्रत्याशी सुनीता राजेश नेमा के समर्थन मे द्वार-द्वार पहुंचकर जनसमर्थन मांगा। वॉर्ड 1 में नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि पिछले 17 सालो में भाजपा ने विदिशाा का बंटाढार कर दिया। 17 सालो मे नगर पालिका को भ्रष्टाचार ओर दलाली का अडडा बना दिया। कांग्रेस की नगर पालिका बनेगी तो आम आदमी के काम आसानी से होगे और शहर का समग्र विकास होगा। इस अवसर पर नंदकिशार शर्मा, बाबूलाल वर्मा, महेन्द्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अजय कटारे, दीवान किरार, वैभव भारद्वाज मलखान मीणा, मोनू गूर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस की आमसभा और विजय संकल्प वाहन रैली कल
विदिशाः- दिनांक 4 जुलाई सोमवार को प्रातः 10रू30 बजे माधवगंज चौराहे पर कांग्रेस पार्टी की आमसभा होगी। जिसे वरिष्ठ नेता र्ह्दयमोहन जैन,विधायक शशांक भार्गव,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल कलाकारी, पूर्व विधायक डॉ मेहताब सिंह यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक ताम्रकार जी, पूर्व नपा अध्यक्ष बसंत जैन संबोधित करेंगे। इसके बाद सभी वरिष्ठ नेता समस्त 39 प्रत्याशियों के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर दोपहिया वाहन रैली निकालकर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
निकाय निर्वाचन कराने वाले मतदान कर्मी प्रशिक्षित हुए
जिले में अब तक 208 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 208 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है कि जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम ने बताया कि रविवार तीन जुलाई को जिले में 14.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की औसत वर्ष 1075.50 मिमी है। तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर रविवार तीन जुलाई को दर्ज वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 17 मिमी, कुरवाई में छह मिमी, लटेरी में पांच मिमी, ग्यारसपुर में तीन मिमी, गुलाबगंज में 25 मिमी, नटेरन में नौ मिमी एवं शमशाबाद में 76 मिमी तथा पठारी तहसील में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं बासौदा एंव सिरोंज तहसील में वर्षा नगण्य रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें