टीकाकरण सत्र आयोजित कर 406 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया
पीएम किसान योजना हेतु ई-केवायसी एवं आधार बेस्ड भुगतान अभियान 31 तक, हर रोज 32480 हितग्राहियों का ई-केवायसी प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य
पीएम किसान योजना हेतु ई-केवायसी एवं आधार बेस्ड भुगतान अभियान 31 जुलाई तक आधार से बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही पूर्ण की जाना अनिवार्य है। एक अगस्त 2022 के पश्चात् प्रदाय की जाने वाली 12वीं किश्त केवल उन्हीं हितग्राहियों को प्रदाय की जायेगी, जिनकी ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि आधार बैंक खाता लिंक कार्य पूर्ण कराने हेतु हर रोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार जिले में हर रोज 32482 हितग्राहियों के खातों का आधार वर्ष लिंक करने का कार्य पूर्ण किया जाना है कलेक्टर श्री भार्गव ने नियत समयावधि तक शत-प्रतिशत आधार बैंक आधार लिंक खाते पूर्ण कराए जाने की व्यापक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित पूर्व में ही प्रसारित किए थे। उन्होंने कहा कि लीड बैंक ऑफिसर के द्वारा इस संबंध में हर स्तर पर कार्यवाही पूर्ण करने हेतु अधिकृत किया गया है। जिले के 96494 हितग्राहियों की ई-केवायसी प्रक्रिया एवं 41821 हितग्राहियों की आधार से बैंक खाता लिंकिंग एनपीसीएल प्रक्रिया लंबित है। कलेक्टर श्री भार्गव ने अभियान को क्रियान्वित कराने वालों से कहा है कि अतिआवश्यक रुप से निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक अभियान के तहत जिले के शत-प्रतिशत हितग्राहियों का ई-केवायसी एवं आधार से बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करे जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें