भुवनेश्वर, 13 जुलाई, ओडिशा के कटक जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक महिला पर कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया जिससे वह झुलस गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना कटक जिले के तिगिरिया पुलिस थाना क्षेत्र के नुआपताना गांव में सुबह चार बजे उस समय हुई, जब महिला (36) सैर के लिए निकली थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि महिला को अकेले सड़क पर दौड़ते हुए देखा गया। उन्होंने बताया कि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि तेजाब हमले की घटना में कितने लोग शामिल थे। पुलिस ने बताया कि उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे बाद में कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि तेजाब हमले में महिला 50 फीसदी झुलस चुकी है। अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने पत्रकारों को बताया कि जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकली तभी चार लोगों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि बदमाश तेजाब फेंकने के बाद मौके से फरार हो गये।
बुधवार, 13 जुलाई 2022
ओडिशा में तेजाब हमले में महिला झुलसी
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें