पटना : बिहार में दाखिल खारिज को लेकर हो रही मनमानी को लेकर सीओ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। बिहार सरकार ने दाखिल खारिज को लेकर आने वाले आवेदन को रद्द करने वाले राज्य के 33 सीओ को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा आज से ही राज्य में 4353 नए कर्मचारी काम करेंगे। वहीं, इसको लेकर राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिना सटीक कारण बताए दाखिल-खारिज से जुड़े आवेदन रद्द करने के कारण 33 सीओ पर कारवाई की गई है। इसके अलावा 100 से ज्यादा सीओ ऐसे हैं, जिन्हें शोकॉज किया जा चुका है। शोकॉज किए गए सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन अधिकारियों पर अलग-अलग मामलों से जुड़े आरोप लगे हैं, जिसमें ज़मीन में गड़बड़ी की भी बात सामने आई है। उन्होंने कहा यदि अगर इन सीओ का दोष साबित हो गया तो इनकी भी नौकरी जानी तय है। सभी डीएम इसकी जांच में जुटे हुए है और जल्द से जल्द कारवाई करने की कोशिश कर रहे हैं। रामसूरत राय ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि 4,353 राजस्व कर्मचारियों की पोस्टिंग ऑनलाइन रैंडम तरीके से मंगलवार को की जायेगी। इसके पीछे का मकसद ये है कि किसी की बहाली गृह जिले में नहीं हो।
मंगलवार, 2 अगस्त 2022
बिहार : सरकार की बड़ी कारवाई, सस्पेंड हुए 33 सीओ
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें