नयी दिल्ली, 07 अगस्त, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18738 नए मामले सामने आए है और 18558 मरीजों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 43484110 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले की संख्या 140 बढ जाने से इनकी कुल संख्या 1,34,933 हो गयी है। इस बीच देश में आज 2062179411 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 2958617 लोगों का टीकाकरण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18738 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गयी। जबकि इसके संक्रमण से 18,558 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 43484110 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 72 हजार 910 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब कुल 87 करोड़ 78 लाख से अधिक कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 675 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 8331 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2068693 हो गयी है। इस महामारी से चार और मरीजों की जान जाने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21393 हो गया है। केरल में 683 कोरोना सक्रिय मामले कम से इनकी संख्या घटकर 11103 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6647037 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70557 हो गया है। इसके बाद तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना 337 सक्रिय मामले घटकर 10261 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3503347 हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 38033 पर बरकरार रही है। गुजरात में भी कोरोना सक्रिय मामले 37 बढकर 6029 हो गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1243489 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10975 पर बरकरार है। महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 31 घटकर 11875 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7897907 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से नौ और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148138 हो गया है।
रविवार, 7 अगस्त 2022
देश में कोरोना संक्रमण के 18738 नए मामले
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें