शपथ ग्रहण समारोह आज
चौम्पियन-75 तहत आईआईटी-जेईई हेतु एससी, एसटी वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विघार्थियों के लिए आईआईटी-जेईई की तैयारी कराने हेतु चौम्पियन-75 तहत निशुल्क आवासीय कोचिंग में शामिल होने के इच्छुक मेधावी विद्यार्थियों से 22 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि वर्ष 2021-22 में माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं सी.बी.एस.ई. के कक्षा 10वीं में मेरिट लिस्ट में उत्तीर्ण अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राएं जिनका प्रतिशत क्रमशः 93.8 प्रतिशत, 90 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे विघार्थियों से 22 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभाग द्वारा फिटजी संस्था के सहयोग से चौम्पियन-75 कार्यक्रम का संचालन वर्ष 2022-23 से प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के कुल 40-40 विद्यार्थियों का चयन किया जाना हैं। मेरिट लिस्ट अनुसार विद्यार्थियों का चयन परिक्षा के माध्यम से होगा। चयनित विद्यार्थयों को भोपाल स्थित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में आवासीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए जेईई की कोचिंग निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी और विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं, 12वीं का अध्यापन भी कराया जाएगा। विद्यार्थी अपना आवेदन जिला संयोजक कार्यालय विदिशा या भोपाल स्थित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय कटारा हिल्स में नियत तिथि 22 अगस्त 2022 तक कार्यालय समय में जमा कर सकते हैं।
जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन 27 को
विदिशा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय रोजगार दिवस मेला का आयोजन शनिवार 27 अगस्त को एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागार सह परिसर में किया गया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिला स्तरीय रोजगार दिवस के सुव्यवस्थित रुप से आयोजन हेतु विभिन्न दायित्वों के निर्वाहन हेतु कुल 9 नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारीयों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने संपूर्ण रोजगार दिवस के आयोजन हेतु जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट को नोडल अधिकारी एवं सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा आयोजन स्थल एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागार सह परिसर में विभिन्न कार्यों के लिए जिन विभागों के अधिकारियों को नोडल एवं उनकी मदद करने के लिए सहायक नोडल का दायित्व सौंपे गया है। तदानुसार, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, महाप्रबंधक श्री पी डी वंशकार 9893091046 को मंच की संपूर्ण व्यवस्था, अतिथियों हेतु बैठक व्यवस्था, दीप प्रज्वलन, अतिथियों के स्वागत एवं पुष्प हार इत्यादि की, आईटीआई विदिशा के प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव 9425488456 को रोजगार मेले का आयोजन, कम्पनियों को आमांत्रित करने एवं ऑफर लेटर वितरण हेतु संपूर्ण उत्तरदायित्व, भारतीय स्टेट बैंक, ए.डी.बी. शाखा विदिशा के जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री चंद्रशेखर 8966022200 को बैकिंग सुविधाओं की जानकारी एवं विभिन्न स्वरोजगार के लाभार्थियों को स्वीकृति/वितरण पत्र प्रदाय हेतु बैकों के साथ समन्वय का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, डॉक्टर एके उपाध्याय 9425382810 को कार्यक्रम स्थल में आंगतुको के स्वास्थ्य सुविधा हेतु संपूर्ण व्यवस्था। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश जैन 9893824557 को कार्यक्रम आयोजन में कन्या पूजन व्यवस्था हेतु तथा उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक डॉ ओपी गौर 9425125904 को आंगतुको के पंजीयन व्यवस्था हेतु संपूर्ण उत्तरदायित्व सौंपा गया है। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दयाशंकर सिंह 9479933886 को कार्यक्रम हेतु स्वल्पहार एवं पेयजल व्यवस्थाओं हेतु जबकि सीएम राइज स्कूल की उपप्राचार्या डॉ दीप्ति शुक्ला को मंच का संचालन उदघोषणा एवं मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार कराने की जबाबदेही सौंपी गई है। उपरोक्त नोडल अधिकारी सौपें गये कार्यों का जिला पंचायत सीईओ से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर समुचित व्यवस्था समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
पदों की पूर्ति हेतु चयन परीक्षा परिणाम घोषित
डीपीसी श्री एसपी जाटव ने बताया कि जिला शिक्षा केंद्र जिला विदिशा अंतर्गत बीआरसी एवं एपीसी के रिक्त पदों पर पूर्ति हेतु चयन परीक्षा 16 अगस्त 22 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा में आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा फल परिणाम गुरुवार 18 अगस्त 2022 को घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम की जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर देखी जा सकती है। इसके अलावा जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा कर दिया गया है।
वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराने का अभियान
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है कि ’’मेरा आधार मेरी पहचान’’ वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक जरूर कराएं। इसके लिये जिम्मेदार मतदाता होने का कर्तव्य निभायें की अपील जिले के सभी मतदाताओं से उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि आयोग ने कहा है कि आधार नंबर दर्ज करने के लिये फार्म-6 भरें। ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप या ऑफलाइन तहसील कार्यालय, बूथ लेवल अधिकार या मतदाता सहायता केन्द्र पर पहुंचकर मेरा आधार-मेरी पहचान के तहत वोटर आईडी कार्ड को आधार से अवश्य जोड़ें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें