तीनों खुराक लेने वालों काे जापान आने की अनुमति : प्रधानमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अगस्त 2022

तीनों खुराक लेने वालों काे जापान आने की अनुमति : प्रधानमंत्री

all-three-doses-of-kovid-are-allowed-to-come-to-japan
टोक्यो, 24 अगस्त, जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने बुधवार को कोविड-19 के नियमों में ढील देते हुए कहा कि कोरोना की तीनों खुराक लेने वालों को देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। जापानी प्रसारणकर्ता एनएचके ने यह जानकारी दी। श्री किशिदा की घोषणा के मुताबिक जापान द्वारा मान्यताप्राप्त कोविड-19 टीकों की तीनों खुराक लेने वालों को सात सितंबर से देश में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है और उन्हें 72 घंटे पहले पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रधानमंत्री किशिदा रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उनका अपने अधिकारिक आवास में उपचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि जापान में मंगलवार को कोरेाना से संक्रमित 2,08,551 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 343 मरीजों की मौत हो गयी थी। जो फरवरी के अंत में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरूआत के बाद से एक दिन में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। देश में अभी तक कोरोना से एक करोड़ 75 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके ।हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: