काबुल, 18 अगस्त, अफगानिस्तान पुलिस ने गुरुवार को पुष्टि की कि एक दिन पहले काबुल के उत्तर में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। इससे पहले आज दिन में एक सूत्र ने स्पूतनिक संवाददाता को बताया कि विस्फोट में 30 लोगों की जान चली गई और 40 अन्य घायल हो गए। इस बीच अल जज़ीरा चैनल ने एक अफगान सुरक्षा सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि मरने वालों की संख्या 20 है और घायलों की संख्या 40 से अधिक है। स्पूतनिक संवाददाता के अनुसार प्रमुख धार्मिक विद्वान अमीर मोहम्मद काबुली मस्जिद विस्फोट के पीड़ितों में शामिल हैं। अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।तालिबान का दावा है कि अफगानिस्तान पर उनका पूरा नियंत्रण है लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह देश भर में नागरिकों और पुलिस पर हमले करता रहता है। दो हफ्ते पहले काबुल में हुए दो घातक धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 अन्य घायल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएसआईएस ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
गुरुवार, 18 अगस्त 2022
अफगानिस्तान विस्फोट: 21 की मौत, 33 घायल
Tags
# अपराध
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें