मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2021-22 में मत्स्य पालकों से प्राप्त आवेदन की स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय कमिटी की बैठक जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला मत्स्य पदाधिकारी -सह- सदस्य सचिव द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी -सह- सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि मत्स्य विभाग द्वारा बिहार के सभी जिलों में वित्तीय वर्ष 2020-21 में केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना संचालित है। इस योजना में से कुल-35 अवयव सूचीबद्ध है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मधुबनी जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभिन्न अवयवों हेतु कुल-64 आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त हुए है। अवयव वार जिले को प्राप्त आवेदनों के प्राथमिकता सूची (क्रमवार) का अनुमोदन इस बैठक से प्राप्त किया जाना है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत मुख्यतः 04 (चार) श्रेणी में चिहिन्त किया गया है:- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं अन्य। विभागीय प्रावधानानुसार इन्हें क्रमशः 60 प्रतिशत एवं 40 प्रतिशत अनुदान देय है तथा उधमिता मॉडल में 30 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत अनुदान देय है, शेष राषि आवेदकों को स्वंय वहन करना है।
मंगलवार, 2 अगस्त 2022
मधुबनी : मत्स्य जिला कमिटी की बैठक DM के कार्यालय प्रकोष्ठ में
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें