पटना 14 अगस्त, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो एव राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी करते हुये कहा कि जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को भाजपा की चिन्ता छोड़ जदयू की चिन्ता करना चाहिए। उपेन्द्र कुशवाहा यह कैसे भूल गये कि जदयू मे जार्ज साहब के योगदान को कैसे दरकिनार कर उन्हे हाशिये पर ला दिया गया था। जदयू के कद्दावर नेता जिन्होंने पार्टी के निर्माण मे एहम भूमिका का निर्वहन किया शरद यादव के साथ क्या व्यवहार किया और कैसे उन्हे पार्टी से दरकिनार किया गया कुशवाहा जी कैसे भूल गये। जदयू वास्तव मे डुबता हुआ जहाज है जिसमे कयी सारे छेद हो चुके है और बिहार की राजनीति रुपी समुद्री ज्वार मे इस जहाज का डुबना भी तय है। मोर्चा नेताओं ने कहा कि कुशवाहा जी यह समझ ले कि बिहार की जनता नीतीश कुमार जी के अवसरवादी चेहरा को देख चुकी है। राजद के साथ जदयू का बेमेल गठजोड़ ज्यादा दिन तक चलने वाला नही है। जनादेश का अपमान कर स्वार्थ की राजनीति करने वाले नेताओं को चुनाव मे सबक सिखाने को तैयार बैठी बिहार की जनता। भाजपा विकासवाद की राजनीति करने मे विश्वास करती है। इसलिए भाजपा की चिन्ता छोर कुशवाहा जी को जदयू की डुबती नैया कि चिन्ता करना चाहिए।
रविवार, 14 अगस्त 2022
बिहार : भाजपा की चिन्ता छोर अपनी पार्टी जदयू की चिन्ता करे कुशवाहा : मोर्चा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें