नयी दिल्ली 11 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से गुरुवार को राखी बंधवाई और उन्हें आशीष दिया। श्री मोदी ने इस बार रक्षाबंधन को खास तरह से मनाते हुए यहां अपने आवास पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर आदि की बेटियां से अपनी कलाई पर ‘रक्षा सूत्र’ बंधवाये। परएमओ के अधिकारियों ने कहा कि यह एक विशेष रक्षाबंधन उत्सव था। पीएमओ में काम करने वाले कर्मचारियों की बेटियां, जिनमें सफाईकर्मी, चपरासी, माली, ड्राइवर शामिल थे, प्रधानमंत्री के साथ जश्न मनाने के लिए सुंदर राखी लेकर आए। अधिकारियों ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें लड़कियां श्री मोदी की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं। प्रधानमंत्री ने बच्चियों को आशीर्वाद दिया। इससे पहले श्री मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “रक्षा बंधन के विशेष अवसर पर सभी को बधाई।” भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन माह की पूर्णिमा को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
पीएमओ कर्मचारियों की बेटियों ने मोदी की कलाई पर बांधे ‘रक्षा के धागे’
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें