मधुबनी : इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह के निधन पर श्रधांजली सभा का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

demo-image

मधुबनी : इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह के निधन पर श्रधांजली सभा का आयोजन

WhatsApp%20Image%202022-08-25%20at%203.05.40%20PM
मधुबनी, रणबीर सिंह जी का निधन दिनांक 23 अगस्त 2022 को हो गया और इसी के साथ देश ने पारसी थियेटर के जानकार और वर्षों पुरानी सांस्कृतिक विरासत के पैरोकार को खो दिया है। रणबीर सिंह ने पारसी थियेटर को उसके मौलिक स्वरूप में हम नाटक करने वालों और दर्शकों के बीच लाने का काम किया। देश विदेश के कई नाटकों का पारसी थियेटर शैली में एडॉप्टेशन कर तथा राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पारसी थियेटर के विविध वर्णी आयाम को प्रस्तुत कर नौजवानों के बीच इस कला रूप को पूरी ज़िम्मेदारी और गंभीरता से रखा। उनके असामयिक निधन से सबको आघात लगा है। इप्टा ने अपना नेता और अभिभावक को खो दिया है। रणबीर सिंह  के साथ बिताते समय को याद करते हुए मधुबनी इप्टा के पूर्व सचिव अर्जुन राय ने कहा कि रणबीर सिंह की सक्रिय भूमिका आगरा कन्वेंशन के शुरू हुई और उम्र भर IPTA आंदोलन को नए ओज पर लाने का प्रयास किया। मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रशाद ने कहा कि रणबीर सिंह  बहुमुखी प्रतिभा के धनी थें। उन्होंने इप्टा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इप्टा आंदोलन को प्रमुखता के साथ प्रस्तुत किया। तो वही मधुबनी इप्टा के सचिव रंजीत राय ने कहा कि रणबीर सिंह जी का निधन राष्ट्रीय क्षति है। देश ने नाट्य आंदोलन का एक सेनापति खो दिया है। आज के विपरीत समय में अपने अगुआ का जाना हम सबकी क्षति है। उन्होंने कहा कि रणबीर सिंग ने कहा था कि नाटक हमारे जीवन और सामाजिक परिवर्तन का प्रमुख आधार रहा है । आजादी का आन्दोलन हो या या देश और दुनिया में जितनी भी क्रांतियाँ हुई है, उसके पीछे नाटकों की प्रस्तुतियों ने बदलाव लाने में महती भूमिका निबाही है । नाटक मनुष्य के मस्तिष्क पर सीधा असर करता है । नाटक का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करना भर नहीं है बल्कि वह समाज की विसंग्गातियों और विद्रूपताओं को सामने रखकर समाज को आइना दिखाता है। तो वहीं बिहार इप्टा के राज्य सचिव इन्द्रभूषण रमन बम बम ने कहा कि उन्होंने चिंता जाहिर की थी की वर्तमान दौर में नए नाटक नहीं लिखे जा रहे हैं । जनता अच्छे नाटक देखना चाहती है और नाटककारों को जनता के बीच जाने की जरुरत है । आज के चुनौती भरे दौर में नाटककारों और कलाकारों की अहम् भूमिका है जिसे गंभीरता से समझने की जरुरत है। रंगर्मियों को अपनी वर्तमान भूमिका पर चिंतन करने जरुरत है । इस श्रधांजली सभा मे रमेश कुमार, रौशन कुमार, मिथिलेश मैथिल, वैदेही, पुनिता, कृतिका, कोमल, संजना, प्रींस, रोहित, सूबोध, कमलेश, अमरनाथ आदि ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को भाव भीनी। श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *