कलाकारों को हिट और फ्लॉप होने से खुद को दूर रखना चाहिए : तब्बू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

कलाकारों को हिट और फ्लॉप होने से खुद को दूर रखना चाहिए : तब्बू

artists-should-keep-away-from-hits-and-flops-tabu
बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि कलाकारों को फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने से खुद को दूर रखना चाहिए और हमें इसका तनाव लेना भी नहीं चाहिए। बॉलीवुड में इस साल की शुरुआत से ही फिल्में पिटती जा रही हैं। तब्बू ने फ्लॉप फिल्मों की टेंशन से खुद को दूर कर लिया है।तब्बू ने कहा कि उन्होंने इस नंबर गेम से खुद को दूर रखा है। तब्बू ने कहा, “मैं इसके बारे में नहीं सोचती, मुझे लगता है कि एक्टर्स को हिट और फ्लॉप से खुद को दूर रखना चाहिए, हमें इस का तनाव लेना भी नहीं चाहिए। हमारा काम है फिल्म में अच्छी एक्टिंग करना और हमें वही करना चाहिए। फ्लॉप की टेंशन नहीं लेनी चाहिए क्योंकि हमारा पैसा नहीं लगा है फिल्म में, यह सब निर्माता को सोचने दें। लेकिन हां जब फिल्म अच्छा करती है तो हमें भी खुशी होती है।” तब्बू ने कहा, “जब कोई फिल्म हिट होती है तो उससे किसी न किसी रूप में सभी को फायदा होता है। लेकिन यदि यह अच्छा नहीं करती है, तो मुझे नहीं पता कि किसको नुकसान होता होगा। मुझे नहीं लगता कि एक फिल्म फ्लॉप हो जाने से एक्टर का करियर खत्म हो जाता है। इसमें भी वक्त लगता है। इसलिए हिट और फ्लॉप की ज्यादा टेंशन नहीं लेनी चाहिए।”

कोई टिप्पणी नहीं: