प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनपर बीती रात एक कार्यक्रम के दौरान न्यूयार्क में एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। हमलावर ने रुश्दी पर एक के बाद एक कई वार किये। रुश्दी की हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी एक आंख जाने का भी ख़तरा है। डॉक्टरों ने बताया कि हमले के कारण सलमान रुश्दी के लिवर को नुक़सान हुआ है। हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया है। उसकी पहचान 24 वर्षीय हादी मतर के तौर पर की गई है। वह किस देश का रहने वाला है, यह अभी पता नहीं चल सका है। अमेरिका में वह न्यू जर्सी में रह रहा था। जांच में यह सामने आया कि हमलावर के पास उस कार्यक्रम का पास था जिससे वह वहां दाखिल हुआ। वह अकेला आया था लेकिन हमले के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हादी मतर कूदकर मंच पर गया तथा रुश्दी के पेट और गले पर कई वार किये। भारत के मुंबई में जन्मे रुश्दी ने 1988 में एक पुस्तक लिखी-‘सैटेनिक वर्सेज। इसके बाद दुनिया का मुसलमान समुदाया उनपर काफी भड़क गया। रुश्दी पर उन्होंने ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उनकी हत्या के लिए फतवा जारी किया था।
रविवार, 14 अगस्त 2022
सलमान रुश्दी का एक आंख और लिवर डैमेज, हमले के बाद वेंटिलेटर पर
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें