- पुरुष एकल के मैच में मूँगेर के संटू कुमार ने द्वितीय वरीयता प्राप्त समस्तीपुर के आकाश ठाकुर को हराया। बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल में प्री-क्वार्टर फाइनल और महिला एकल के मैच गुरुवार को खेले गए।
मधुबनी 18 अगस्त 2022: बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 16 से 20 अगस्त 2022 तक मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ द्वारा बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। मधुबनी, पटना, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, कैमूर, जहानाबाद, बेतिया, भागलपुर, बेगुसराई, खगड़िया, मूँगेर, नालंदा, नवादा, सहरसा और सिवान सहित कुल 22 जिले से करीब 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट में पूरे बिहार से तकरीबन 150 से अधिक सीनियर पुरुष और महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। साथ ही महिला वर्ग के मुख्य स्पर्धा आज 18 अगस्त 2022 से 20 अगस्त 2022 तक खेली जाएगी। टूर्नामेंट के तीसरे दिन पुरुष एकल के मैच में मूँगेर के संटू कुमार ने द्वितीय वरीयता प्राप्त समस्तीपुर के आकाश ठाकुर को 50 मिनट के हुए तीसरे राउंड के कठिन मुलाबले में उलटफेर करते हुए 21-17, 16-21, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिला एकल के पहले राउंड के मुकाबले में मधुबनी की रितिका गुप्ता को नवादा की काव्या कुमारी ने 15 मिनट के आसन मुकाबले में 21-3, 21-9 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। मधुबनी की कल्याणी कुमारी को नालंदा की सुगंधा कुमारी और पटना की सिमरन सिंह को शिखा शर्मा के विरुद्ध वॉकओवर मिला और तीनो ने भी दूसरे राउंड में प्रवेश किया। वहीं सहरसा की शाहीन अख्तर ने पटना की सारा कौशर को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 13-21, 21-18 से हराया। पटना के तबरेज़ ने वैशाली के तुषार कुमार सेतु को सीधे सेटों में 21-16, 21-18 से मात्रा 25 मिनट में हराया।
गुरुवार तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक पुरूष एकल के शेष मैचों में मूँगेर के पयोद पुष्कर, मुज़फ़्फ़रपुर के अमृत राज, वैशाली के मनीष कुमार, पूर्णिया के समीर राज, मुजफरपुर के यश वर्धन, दरभंगा के हर्षमणि सिंह ने तीसरे राउंड के अपने-अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं महिला एकल में बेगुसराई की वैश्वि भूषण ने सहरसा की कशिश राज को 21-03, 21-02 से और मधुबनी की रिया कुमारी ने सुपौल की सिदरा फातिमा को 21-06, 21-12 के सीधे सेटों में हराकर जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। महिला एकल के अन्य मैचों में कैमूर की फिजा हुसैन ने गया कि सिद्धि गुप्ता को, खगरिया की जसिका रानी ने गया कि सुकृति प्रिया को, समस्तीपुर की आंशिका आर्या ने मधुबनी की स्वाति शिखा से अपने-अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। जबकि पुरुष युगल के मुकाबले में सहरसा के पावन कुमार और जीशान आलम को पटना के देवेश कुमार और मुकुल वर्मा के विरुद्ध वॉकओवर मिला और वे अगले अगले दौर में प्रवेश कर गए। साथ ही दरभंगा के हर्षमणि सिंह और मजिद नबी ने पहला सेट हारने के बाद समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी और रिशव राज को 3 सेट के कड़े मुकाबले में 20-22, 21-16, 23-21 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं मुजफरपुर के अमृत राज और पटना के आर्यन प्रताप की जोड़ी ने पूर्णिया के अभिराज और वैशाली के विनीत को सीधे सेटों में 21-17, 21-19 से हराया। जबकि वैशाली के सत्यम प्रकाश और तुषार कुमार सेतु की जोड़ी ने भागलपुर के शिवम जैन और सन्नी सत्यार्थी की जोड़ी को 21-13, 21-16 के सीधे सेटों में हराया। आपको बता दें कि मधुबनी जिला बाद बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना के 35 वर्षों के दौरान मधुबनी में 32 बार राज्य स्तरीय और 6 बार राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता यहाँ खेली गई है। आपको बता दें कि जहाँ बिहार के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी अपनी राज्य रैंकिंग सुधारने हेतु प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखेंगे। इस टूर्नामेंट के एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में खेलने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर आगामी सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिल सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें