देश में कोरोना से उबरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 अगस्त 2022

देश में कोरोना से उबरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा

people-recovering-from-corona-in-the-country
नयी दिल्ली, 31 अगस्त, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 10,828 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,38,35,852 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.67 प्रतिशत है जबकि सक्रिय मामलों का की दर 0.15 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 212.39 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 22,50,854 टीके दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 7,231 नए मामले सामने आने से देश में इनका आंकड़ा बढ़कर 4,44,28,393 हो गया है। अब दैनिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि कोरोना महामारी से 35 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 527874 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 3,52,166 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.58 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं। महाराष्ट्र में 570 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 10902 रह गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 7939594 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 148242 तक पहुंच गया है। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 159 मामले घटकर 8397 रह गए हैं। इससे निजात पाने वालों की संख्या 6674932 हो गयी है। इस महामारी से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 70819 हो गई है। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2035 रह गई है। राज्य में अब तक 1316172 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9175 हो गया है।


पंजाब में 122 सक्रिय मामले घटकर 1136 रह गए हैं। राज्य में अब तक स्वस्थ जनों की संख्या 761263 तक पहुंच गई है और मतृकों की संख्या 17899 पर बरकरार है। कर्नाटक में 549 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 6775 रह गयी है और इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4003899 हो गया है जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 40241 तक पहुंच गया है। तमिलनाडु में कोरोना के सक्रिय मामले 43 घटने से इनकी संख्या घटकर 5161 रह गयी है और अब तक 3524970 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं। इसी अवधि में जान गंवाने वालों की संख्या 38035 पर बरकरार है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना सक्रिय मामले 33 घटकर 2226 रह गये हैं और कोरोना महामारी से अब तक 1970547 लोग मुक्त हो गए हैं। इस महामारी से पांच और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26467 हो गया है। हरियाणा में 246 सक्रिय मामले घटकर 1782 रह गया है। इस दौरान 515 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1039413 तक पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में इस जानलेवा विषाणु की वजह से एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10683 हो गया। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 186 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1738 रह गई है। इस दौरान 376 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 828484 पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 4111 पर बरकरार है। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 129 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1191 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 471671 तक पहुंच गयी है। इस बीच इस महामारी से एक मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा 4782 पर स्थिर है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 226 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1006 रह गई है। इस दौरान 326 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 305672 पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 4201 पर बरकरार है।

कोई टिप्पणी नहीं: