नयी दिल्ली, 01 अगस्त, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी संजय अरोड़ा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया। दिल्ली के शीर्ष पुलिस अधिकारी के पद से 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी श्री राकेश अस्थाना के रविवार को सेवानिवृत्त होने के बाद सोमवार को 57 वर्षीय अरोड़ा ने कमान संभाली। श्री अस्थाना ने एक साल पहले दिल्ली पुलिस की कमान संभाली थी। श्री अरोड़ा दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर सेवा देने वाले दूसरे गैर एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि 1978 में दिल्ली पुलिस अधिनियम पारित होने के बाद से तीसरे हैं। श्री अरोड़ा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) का नेतृत्व करने के अलावा अति विशिष्ट लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के गठन समेत कई महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने 31 अगस्त 2021 को आईटीबीपी के महानिदेशक पदभार ग्रहण किया था। इसके अलावा उन्होंने सीआरपीएफ, बीएसएफ में भी कई प्रमुख पदों पर कार्य किया। श्री अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में (बी.ई.) स्नातक की डिग्री प्राप्त की। तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर काम करने वाले श्री अरोड़ा अपनी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अनेक प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्हें वीरता और वीरतापूर्ण कार्यों के लिए के मुख्यमंत्री वीरता पदक से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2004 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस विशेष कर्तव्य पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक और संयुक्त राष्ट्र शांति पदक सहित अन्य से सम्मानित किया जा चुका है।
सोमवार, 1 अगस्त 2022
संजय अरोड़ा ने संभाली दिल्ली पुलिस की कमान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें