पटना 30 अगस्त, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके उप मुख्यमंत्री पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के कारनामों को छुपाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह (श्री कुमार) हकीकत में रबर स्टैंप मुख्यमंत्री बन हुए हैं। डॉ. जायसवाल ने मंगलवार को यहां कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य में आपराधिक घटनाओं में अभूतपूर्व तरीके से वृद्धि हुई है, जिससे राज्य की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है। आज भी एक छोले-भटूरे बेचने वाले को मौत के घाट उतार दिया गया। राज्य में कानून-व्यवस्था इतने निचले स्तर पर जा चुकी है कि छोटे-मोटे व्यवसाय करने वाले, बेगूसराय के भाजपा मंडल प्रभारी से लेकर गोपालगंज में पांच साल की छोटी बेटी तक सुरक्षित नहीं है। अपराधी खुले घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री कुमार पर हमला बोला और कहा कि श्री कुमार हकीकत में ‘रबर स्टैंप’ मुख्यमंत्री बने हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आज राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के कारनामे को छुपाने का काम कर रहे हैं।
मंगलवार, 30 अगस्त 2022
बिहार : नीतीश रबर स्टैंप मुख्यमंत्री : संजय जायसवाल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें