मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
चुहड़ी: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बिहार कांग्रेस कमेटी आजादी के 75 में वर्ष को गौरव तिरंगा यात्रा के रूप में मना रही है.कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर पश्चिम चंपारण जिला में कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा पद यात्रा आयोजित किया. इस दौरान सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई के विरोध में प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.यात्रा संपूर्ण होने में कांग्रेस नेताओं की एकजुटता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि गौरव तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश व देश में भाईचारे का संदेश जागृत करना है, ताकि कोई भी जाति व धर्म के नाम पर आपस में न उलझे और देश उन्नति की पथ पर अग्रसर हो.पार्टी अध्यक्ष ने आने वाले विधानसभा चुनावों में एकजुटता बनाए रखने की अपील की. इस सिलसिले में आज कांग्रेस के चनपटिया विधानसभा के विधायक पद के उम्मीदवार अभिषेक रंजन के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया.जब पैदल मार्च चुहड़ी क्रिश्चियन क्वाटर्स से गुजर रहा था,तब ईसाई समुदाय की ओर कांग्रेस के विधायक पद के उम्मीदवार अभिषेक रंजन को फूलों का माला पहनाया. फूलों का माला पहनाने वालों में रंजन कुमार,शीला राकेश,जोन बारनो, राजेश ग्रेगरी, जकारियस जोसेफ,जेरेमियस जोसेफ,आकाश सेंसिल,किरण पीटर आदि थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें