नयी दिल्ली, 17 अगस्त, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार से कहा कि वह ‘अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप-2022’ तय समय पर यहां आयोजित करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए उपाय करें। न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार से ऐसे उपाय सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनेल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) द्वारा ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का निलंबन हटा लिया जाए और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्व कप आयोजित किया जा सके। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को सरकार के पक्ष से अवगत कराया कि संबंधित पक्षों से बातचीत कर आयोजन में आने वाली बाधाओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है। भारत को अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी का अवसर मिला था, लेकिन फीफा ने तीसरे पक्ष का ‘अनुचित’ दखल होने का हवाला देते हुए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को आयोजन से निलंबित कर दिया है। इस वजह से अक्टूबर 2022 में अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप के आयोजन पर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं।
बुधवार, 17 अगस्त 2022
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप आयोजन के उपाय करें केंद्र : सुप्रीम कोर्ट
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें