नयी दिल्ली 10 अगस्त, सरकार ने देश भर में कोविड के तीसरे टीके के लिए कोर्बेवैक्स उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को सभी राज्यों के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को लिखे एक पत्र में यह जानकारी दी है। उन्होंने पत्र में कहा है कि कोर्बेवैक्स कोविड का टीका 12 वर्ष से अधिक की आयु के सभी व्यक्तियों को तीसरे टीके के तौर पर दिया जा सकता है। यह टीका उन सभी व्यक्तियों को दिया जा सकेगा जिन्होंने दूसरे टीके के तौर पर कोविशिल्ड या कोवैक्सिन का टीका लिया है। कोर्बेवैक्स टीके के लिए भी वही प्रक्रिया होगी जो अन्य टीकों के लिए है। यह टीका दूसरे कोविड टीके के छह महीने बाद लिया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अभी तक 97 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक कोविड टीका दिया जा चुका है। कोविड टीके की दूसरी खुराक 85 प्रतिशत आबादी को मिल चुकी है। श्री भूषण ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे टीकाकरण अभियान में 30 सितंबर तक अन्य टीकों की तरह को कोर्बेवैक्स टीका भी निशुल्क उपलब्ध होगा।
बुधवार, 10 अगस्त 2022
तीसरे कोविड टीके के लिए कोर्बेवैक्स उपलब्ध
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें