पटना: बिहार में जदयू और नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो चुके हैं। पाला बदल कर अब वह एनडीए की बजाय राजद के साथ महागठबंधन के सीएम बन चुके हैं। इसके बाद भी जदयू चाहता है कि राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर हरिवंश नारायण सिंह अपने पद से इस्तीफा न दें और वे डिप्टी स्पीकर बने रहें। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हरिवंश सिंह को अपने पद से इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं। एनडीए से जदयू का अलग होना राजनीतिक फैसला है, जबकि वह एक सदन में डिप्टी स्पीकर हैं। इसका उनसे कोई लेना.देना नहीं। एक अखबार से बातचीत में ललन सिंह ने कहा कि राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन का पद सदन से जुड़ा मामला है। इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। हरिवंश ने कहा है कि वे नीतीश कुमार की वजह से ही सार्वजनिक जीवन में हैं। महागठबंधन के साथ जाने का जो फैसला उन्होंने लिया, मैं भी उसके साथ हूं। लेकिन अभी तक हरिवंश सिंह ने सामने आकर इस पर कुछ नहीं कहा है। जदयू के अनुसार उच्च सदन के डिप्टी स्पीकर का चुनाव हुआ था और कई गैर.एनडीए दलों ने भी हरिवंश को वोट किया था। अब देखना है कि भाजपा और एनडीए राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर पर जदयू के स्टैंड के बारे में क्या कहते हैं। यह भी देखना होगा कि नीतीश के पाला बदल के बाद राज्यसभा में एनडीए का आंकड़ा कम होकर 109 पर आ गया है।
गुरुवार, 18 अगस्त 2022
बिहार : जदयू चाहता है कि पद पर बने रहें हरिवंश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें