बिहार : जदयू चाहता है कि पद पर बने रहें हरिवंश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

बिहार : जदयू चाहता है कि पद पर बने रहें हरिवंश

jdu-wants-harivansh-to-continue-in-the-post
पटना: बिहार में जदयू और नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो चुके हैं। पाला बदल कर अब वह एनडीए की बजाय राजद के साथ महागठबंधन के सीएम बन चुके हैं। इसके बाद भी जदयू चाहता है कि राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर हरिवंश नारायण सिंह अपने पद से इस्तीफा न दें और वे डिप्टी स्पीकर बने रहें। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हरिवंश सिंह को अपने पद से इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं। एनडीए से जदयू का अलग होना राजनीतिक फैसला है, जबकि वह एक सदन में डिप्टी स्पीकर हैं। इसका उनसे कोई लेना.देना नहीं। एक अखबार से बातचीत में ललन सिंह ने कहा कि राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन का पद सदन से जुड़ा मामला है। इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। हरिवंश ने कहा है कि वे नीतीश कुमार की वजह से ही सार्वजनिक जीवन में हैं। महागठबंधन के साथ जाने का जो फैसला उन्होंने लिया, मैं भी उसके साथ हूं। लेकिन अभी तक हरिवंश सिंह ने सामने आकर इस पर कुछ नहीं कहा है। जदयू के अनुसार उच्च सदन के डिप्टी स्पीकर का चुनाव हुआ था और कई गैर.एनडीए दलों ने भी हरिवंश को वोट किया था। अब देखना है कि भाजपा और एनडीए राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर पर जदयू के स्टैंड के बारे में क्या कहते हैं। यह भी देखना होगा कि नीतीश के पाला बदल के बाद राज्यसभा में एनडीए का आंकड़ा कम होकर 109 पर आ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: