मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डिस्ट्रिक्ट नार्को को ऑर्डिनेशन सेंटर की मासिक बैठक आयोजित हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन में अनेकों जिंदगियां बर्बाद होती हैं। इसलिए हमें इसकी रोकथाम के लिए सदैव सतर्क रहना होगा। उन्होंने गत महीने जिले में जब्त किए गए मादक पदार्थों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कोडीन जैसे उन मादक पदार्थों के अवैध बिक्री पर किए जाने वाले जब्ती की जानकारी भी ली जिनको बेचने के लिए चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दवाइयों को अवैध रूप से बेचना दंडनीय अपराध है। यदि कोई भी दवा विक्रेता इन दवाइयों की अवैध बिक्री करेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से मादक पदार्थों की बिक्री पर चौकस होकर निगरानी करने और इस धंधे में लिप्त लोगों के धड़पकड़ के करने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में प्रभारी, जिला विधि शाखा, विकास कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 30 अगस्त 2022
मधुबनी : डिस्ट्रिक्ट नार्को को ऑर्डिनेशन सेंटर की मासिक बैठक हुई आयोजित।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें