मोदीजी का 'हर घर तिरंगा' अभियान सराहनीय है। : श्रद्धा रानी शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

मोदीजी का 'हर घर तिरंगा' अभियान सराहनीय है। : श्रद्धा रानी शर्मा

Shradha-Rani-Sharma
आजादी के 'अमृत महोत्सव' के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान लोगों के दिलोदिमाग पर काफी असर कर रहा हैं। जिसके तहत सचमुच हर घर तिरंगा पहुँचाया गया है। जोकि जनता पर एक अलग तरह से असर कर रहा है। इसका असर फ़िल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है। धारावाहिक व फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा इससे बहुत प्रभावित हुई है। उनके घर पर भी तिरंगा पहुँचा है। इस पर श्रद्धा रानी शर्मा कहती है," यह एक बहुत अनोखा और बहुत ही अच्छा कदम सरकार ने उठाया है। इससे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। यह मुझ पर भी बहुत असर किया है। सरकार या मोदीजी अच्छा कर रहे है या नहीं , मैं उसमें नहीं जाना चाहती हूँ और ना ही बोलना चाहती हूँ। लेकिन यह अभियान बहुत ही अच्छा है और मैं उनको इसके लिए धन्यवाद देती हूँ। मोदीजी का 'हर घर तिरंगा' अभियान सराहनीय है। इससे जनता में देशभक्ति की भावना जरूर पैदा होती है। यदि कोई कुछ अच्छा करता है, तो उसकी सराहना करना चाहिए। जिससे वह और अच्छा काम करें।सभी देशवासियों को व मेरे दर्शकों को आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। जयहिंद, जय भारत।"

कोई टिप्पणी नहीं: