दुबई, 17 अगस्त, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व प्रशासक और आईसीसी निदेशक अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। पूर्व क्रिकेट प्रशासक एवं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी चौधरी का मंगलवार सुबह रांची के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “अमिताभ चौधरी के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ। आईसीसी की ओर से मैं बीसीसीआई में अपने सहयोगियों के साथ-साथ उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।” सूत्रों के अनुसार, चौधरी जब सुबह अपने घर के लॉन में टहल रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वह अचानक गिर गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूर्व आईपीएस चौधरी 2002 में बीसीसीआई के सदस्य बने। वर्ष 2005 में उन्होंने तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो को हराया और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने। उन्होंने 2005-2009 तक टीम इंडिया के मैनेजर के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव के रूप में भी अपनी सेवा दी। इसके बाद उन्होंने 2013 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और राजनीति में आ गए। श्री चौधरी ने जेवीएम के उम्मीदवार के रूप में रांची सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे। उन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दी और हाल ही में अपना कार्यकाल पूरा किया था। अमिताभ चौधरी मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और उन्होंने 1985 में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए थे।
बुधवार, 17 अगस्त 2022
आईसीसी ने अमिताभ चौधरी के निधन पर जताया शोक
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें