भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर पटना में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय द्वारा अतिथि गृह के समीप पौधरोपण किया गया । चीकू का पौधा लगाते हुए डॉ. उपाध्याय ने बताया कि जैसे हमारे शरीर को पोषण के लिए भोजन आवश्यक है, ठीक उसी प्रकार से पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे आवश्यक हैं। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पेड़-पौधे लगाने के बाद हमें उनका ठीक से संरक्षण भी करना चाहिए । उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। मौके पर अतिथि गृह के प्रभारी डॉ. बिकाश सरकार ने भी आम, अमरूद और लीची का पौधा लगाया । उक्त कार्यक्रम में डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. ए. के. चौधरी, डॉ. कमल शर्मा, डॉ. ए. रहमान सहित संस्थान के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने भी पौधरोपण किया । इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022
बिहार : कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में कृष्ण जन्माष्टमी पर पौधरोपण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें