मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में संचालित होने वाली जातीय गणना के सफल संचालन हेतु मंगलवार शाम जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से बैठक कर कई निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायतों के सभी वार्डों को सात सौ की जनसंख्या को इकाई मानते हुए चिन्हित किया जाए। जिन पंचायतों में 2011 की जनगणना के आधार पर सात सौ से अधिक जनसंख्या हो उसे उस पंचायत की क्रम संख्या में (क) के रूप में चिन्हित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अचूक रूप से बुधवार को अपने अधीनस्थ पंचायतों की संख्या के बटवारे का क्रमवार ब्योरा नजरी नक्शा सहित जिला को समर्पित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो पंचायत वर्तमान में नगर निगम में शामिल किए गए हैं, वहां नगर निगम, मधुबनी के स्तर से जातीय गणना का संचालन किया जाएगा। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, आमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, फुलपरास, सुरेंद्र राय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर, राकेश कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता, वंदना कुमारी तथा ऑनलाइन मोड में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए।
बुधवार, 31 अगस्त 2022
मधुबनी : जातीय गणना के सफल संचालन हेतु वर्चुअल माध्यम से बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें