मधुबनी : सफल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 अगस्त 2022

मधुबनी : सफल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को बधाई

  • 66वीं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित अंतिम परीक्षाफल में मधुबनी प्रखंड के बेनीपट्टी की श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुश्री बसुंधरा प्रियदर्शिनी एवं फुलपरास के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री गौरव लाल का चयन अपर जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर हुआ है।

madhubani-news-today
मधुबनी, श्रम अधीक्षक मधुबनी राकेश रंजन के द्वारा दोनों सफल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा आज श्रम अधीक्षक कार्यालय मधुबनी में दोनों सफल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को श्रम अधीक्षक के द्वारा बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर श्रम अधीक्षक कार्यालय में दोनों सफल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के द्वारा केक काटकर इस सफलता को सेलिब्रेट किया गया श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि यह उनके एवं श्रम अधीक्षक कार्यालय के लिए गौरव का क्षण है । उन्होंने बताया कि दोनो श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के द्वारा अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए यह सफलता अर्जित की गई है ।  श्रम अधीक्षक ने बताया कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेनीपट्टी  बसुंधरा प्रियदर्शनी मूल रूप से  दरभंगा जिले की रहने वाली हैं एवं 63वीं बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से  श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर 2020 में चयनित होकर बेनीपट्टी प्रखंड में पदस्थापित हुई थीं तथा अपनी लगभग दो वर्षों की बीस सेवा में उन्होंने विभागीय कार्यों और योजनाओं को अच्छे से सीखा तथा मन लगाकर काम किया । श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी फुलपरास , गौरव लाल मूल रूप से गया जिले के रहने वाले हैं तथा वह भी 63वीं बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर वर्ष 2020 में चयनित होकर फुलपरास प्रखंड के पदस्थापित हुए थे तथा उनके द्वारा भी अपने लगभग दो वर्षों की इस सेवा अवधि में विभागीय योजनाओं एवं कार्यों का अच्छे से निष्पादन किया गया । इस अवसर पर कार्यालय में अन्य सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे । श्रम अधीक्षक , अन्य सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों एवं सभी  कार्यालय कर्मियों के द्वारा दोनों सफल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा श्रम अधीक्षक ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है की दोनों चयनित एवं सफल पदाधिकारी आगे भी अपने विभागीय कार्यों एवं दायित्वों को पूरे मनोयोग एवं निष्ठा से निभाएंगे । इस मौके पर कार्यालय में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहिका गोविंद कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी  पंडोल मिहिर कुमार ,  श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जयनगर प्रेम कुमार साह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खजौली हितेश कुमार , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजनगर अनूप शंकर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झंझारपुर चंदन कुमार गुप्ता , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोघरडीहा संतोष कुमार , कार्यालय लिपिक अखिलेश कुमार, समाज आयोजक मनोज राम, कार्यपालक सहायक मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: