बेतिया : धुंआ और गैस के कारण एक-एक कर बच्चे बेहोश होने लगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अगस्त 2022

बेतिया : धुंआ और गैस के कारण एक-एक कर बच्चे बेहोश होने लगे

bettiah-news
बेतिया, बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक मिशनरी स्कूल के डेढ़ दर्जन छात्रों के अचानक बेहोश होने से अफरा-तफरी मच गई. फौरन एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार संत जेवियर स्कूल में फायर बिग्रेड  के द्वारा आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा था जिसके लिए बच्चों को मैदान में बैठाया गया था. इसमें प्राइमरी सेक्शन के छात्रों को अगली कतार में बैठाया गया था. मॉक ड्रिल के दौरान आग से उठे धुंआ और गैस के कारण एक-एक कर बच्चे बेहोश होने लगे. बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगा जिसके बाद तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया और बच्चों को जीएमसीएच भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया. वो भागे-भागे स्कूल पहुंचे जहां बच्चों को इलाज के लिए भेजा जा रहा था. इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने हास्यास्पद बयान देते हुए कहा कि जिन बच्चों ने लंच नहीं खाया था उन्हें परेशानी हुई है इसलिए बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. स्कूल के प्रिंसिपल रिचर्ड डिसूजा ने कहा कि बुधवार को फायर बिग्रेड की टीम छात्रों को आग से बचाव की जानकारी दे रही थी. इससे लगभग आधा किलोमीटर दूर बच्चों को बैठाया गया था.

कोई टिप्पणी नहीं: