लोहरदगा, 19 अगस्त, झारखंड के लोहरदगा में पुलिस ने नक्सली संगठन ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएलएफआई) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार और नक्सलियों की 14 वर्दी जब्त की है। लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक आर. रामकुमार ने बताया कि पीएलएफआई के सदस्य 26 वर्षीय बादल उरांव को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किस्को थाना क्षेत्र के बड़चोरगांई गांव से उसे धर दबोचा। बादल उरांव सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना गांव का निवासी है। रामकुमार ने बताया कि बगड़ू थाना क्षेत्र में चल रहे विकास निर्माण कार्यां में पीएलएफआई उग्रवादियों के नाम पर लेवी वसूले जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल सुनील मुंडा एवं बजरंग लोहरा को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 18 अगस्त को बादल उरांव को गिरफ्तार किया गया।
शनिवार, 20 अगस्त 2022
झारखंड : लोहरदगा में नक्सली गिरफ्तार
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें