मुंबई 16 अगस्त, देश में अगस्त में खुदरा और थोक महंगाई घटने के आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार छठे दिन चढ़ता हुआ आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहा। पिछले शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अगस्त महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई और आज थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) महंगाई के आंकड़े जारी हुए। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में खुदरा महंगाई जुलाई के 7.01 प्रतिशत से घटकर 6.71 प्रतिशत पर आ गई। इसी तरह इस अवधि में थाेक महंगाई 15.18 प्रतिशत से कम होकर 13.93 प्रतिशत पर आ गई। इससे उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.43 अंक उछलकर 59842.21 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 127.10 अंक चढ़कर 17825.25 अंक पर रहा। बीएसई की दिग्गज कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक तेजी रही। मिडकैप 1.03 प्रतिशत की छलांग लगाकर 25,020.92 अंक और स्मॉलकैप 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 28,194.37 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3705 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1989 में तेजी जबकि 1553 में गिरावट रही वहीं 163 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष आठ में बिकवाली हुई। बीएसई में धातु और दूरसंचार समूह में 0.19 प्रतिशत की गिरावट और टेक समूह में टिकाव को छोड़कर शेष 16 समूहों में तेजी रही। इस दौरान ऑटो 2.57, रियल्टी 2.03, सीडीजीएस 1.58, ऊर्जा 1.34, एफएमसीजी 1.18, इंडस्ट्रियल्स 1.43, यूटिलिटीज 1.40, तेल एवं गैस 1.76 और पावर समूह के शेयर 1.48 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.51, जर्मनी का डैक्स 0.55 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.05 प्रतिशत की तेजी रही वहीं जापान के निक्केई में 0.01 और हांगकांग के हैंगसेंग में 1.05 प्रतिश्त की गिरावट रही।
मंगलवार, 16 अगस्त 2022
महंगाई घटने के आंकड़ों से झूमा शेयर बाजार
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें