मां का जिक्र आने पर नायडू की आंखों से झलके आंसू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अगस्त 2022

मां का जिक्र आने पर नायडू की आंखों से झलके आंसू

naidus-eyes-shed-tears
नयी दिल्ली, 08 अगस्त, राज्य सभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू की आंखों से सोमवार को अपने विदाई समारोह के दौरान उस समय आंखों से आंसू झलक गये जब तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ बाय्रन ने एक दुर्घटना का जिक्र किया जिसमें श्री नायडू की मां की मृत्यु हो गयी थी। राज्य सभा में श्री नायडू के विदाई समारोह के दौरान श्री ब्रायन ने एक कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि संयुक्त आंध्र प्रदेश में एक समय में किसान परिवारों की संपन्नता बैलों की जोड़ी से मापी जाती थी। किसी के घर में एक जोड़ी बैल होते थे, किसी के घर में दो, तो किसी के घर छह-सात जोड़ी बैल भी होते थे, जिसके घर में जितने जोड़ी बैल होते थे, वह परिवार उतना ही अमीर होता था। ऐसे ही एक परिवार के पास केवल एक जोड़ी बैल थे। एक दिन बैलों की जोड़ी में से एक बैल एक महिला के पीछे दौड़ पड़ा। महिला की गोद में एक वर्ष का एक बच्चा भी था। बैल ने इस महिला को सींग मारकर गिरा दिया और घायल कर दिया। बच्चा गोद से गिर गया। इस महिला को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी। श्री ब्रायन ने कहा, “ सर, यह आपकी कहानी है। वह महिला आप की मां थी और वह बच्चा आप थे।” 

कोई टिप्पणी नहीं: