नयी दिल्ली 14 अगस्त,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं ने रविवार को 1947 में भारत के विभाजन में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने एक ट्वीट में उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई। साथ ही इसे विभाजन भयावह स्मरण दिवस को चिह्नित किया। श्री मोदी ने कहा,“आज, विभाजन भयावह स्मरण दिवस पर, मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई । ” श्री शाह ने कहा, “वर्ष 1947 में देश का विभाजन भारतीय इतिहास का वह अमानवीय अध्याय है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। विभाजन की हिंसा और नफरत ने लाखों लोगों की जान ले ली और असंख्य लोगों को विस्थापित किया। आज, ‘विभाजन भयावह स्मरण दिवस’ पर, मैं उन लाखों लोगों को नमन करता हूं, जिन्हें विभाजन का खामियाजा भुगतना पड़ा।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देश के विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,“बंटवारे के दर्द को न भूल पाने के बावजूद एक नयी शुरुआत करने वालों को सलाम। यह देश बंटवारे की भयावहता को कभी नहीं भूलेगा।” गौरतलब है कि श्री मोदी ने 14 अगस्त, 2021 को घोषणा की कि 1947 में विभाजन के दौरान भारतीयों के कष्टों और बलिदानों की राष्ट्र को याद दिलाने के लिए 14 अगस्त को सालाना ‘विभजन विभिषिका स्मृति दिवस’ या ‘विभाजन भयावह स्मरण दिवस’ के रूप में याद किया जाएगा।
रविवार, 14 अगस्त 2022
विभाजन त्रासदी में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें