बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में 93 पंचायत सचिवों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया. नियुक्ति पत्र पाकर पंचायत सचिव उत्साहित दिखे. उन्होंने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि सरकार के विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करेंगे तथा पारदर्शी तरीके से कार्यों को सफलीभूत करेंगे. जिलाधिकारी द्वारा पंचायत सचिवों से कहा गया कि पंचायतों के विकास में पंचायत सचिव की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. निष्ठापूर्वक, ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें. बेहतर तरीके से कार्य करते हुए पंचायत तथा जिले का नाम रौशन करें. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री राजीव कुमार, नजारत उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
मंगलवार, 9 अगस्त 2022
बेतिया : 93 पंचायत सचिवों को सौंपा गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें