बहादुरगंज के नाटुआपाड़ा पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर राज्य सरकार की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण.योजनाओं को ससमय धरातल तक पहुंचाने का दिया निर्देश. प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारियों ने भी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का किया निरीक्षण.निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर होगी समीक्षा..किशनगंज: प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री ने बहादुरगंज प्रखंड के नटुआपाडा पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया.साथ ही, जिलाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता,वरीय उप समाहर्त्ता समेत बीडीओ, सीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया है. मालूम हो कि किशनगंज डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री ने नाटुआपाड़ पंचायत में भ्रमण कर पंचायत में क्रियाशील योजनाओं यथा हर घर नल का जल,विद्यालय ,आंगनबाड़ी केंद्र, लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली केंद्र, हर घर नाली गली योजना,पैक्स,मनरेगा योजना आदि का निरीक्षण किया गया. इसी प्रकार, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने भी मनरेगा योजनाओं, पीएम ग्रामीण आवास योजनाओं, पीडीएस, पैक्स केंद्र का निरीक्षण किया. जिला के सभी प्रखंड में पंचायत में पूर्व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने सुबह में ही अपने आवंटित पंचायत में पहुंचकर निरीक्षण किया. ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को डीएम समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण कर उनकी प्रभाविकता का अनुश्रवण करते हैं. निरीक्षण के उपरांत निर्देशानुसार निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया गया है।तदनुसार अग्रेतर कार्रवाई अपेक्षित है.
गुरुवार, 18 अगस्त 2022
किशनगंज : बहादुरगंज के नाटुआपाड़ा पंचायत में क्षेत्र भ्रमण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें