अमिताभ बच्चन से सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़ने का आग्रह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

अमिताभ बच्चन से सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़ने का आग्रह

gadkari-urges-amitabh-bachchan-to-join-road-safety-campaign
नयी दिल्ली, 18 अगस्त, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में आज मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर उनसे सड़क सुरक्षा अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया। श्री गडकरी इन दिनों मुंबई की यात्रा पर हैं और वह सड़क सुरक्षा को लेकर बराबर चिंता व्यक्त करते हैं। इस संकट से निपटने की कोशिश में उन्होंने श्री बच्चन से मुलाकात कर उनसे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़कर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश देने का आग्रह किया है। इससे पहले श्री गडकरी ने मुंबई में वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का लोकार्पण किया और कहा कि इस लग्जरी इलेक्ट्रिक बस के जरिए मुंबई से दिल्ली का सफर महज 12 घंटे में पूरा किया जा सकता है। उनका कहना था कि इस तरह के संसाधनों के जरिए न सिर्फ परिवहन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: