मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य समारोह के भव्य आयोजन के लिए की जा रही सभी तैयारियों की जानकारी ली गई। उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए ग्राउंड की अच्छी तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अवसर पर जिले के मैट्रिक एवं इंटर की वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च प्राप्तांक हासिल करने वाले शीर्ष तीन विद्यार्थियों को मुख्य समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर 17 प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम कर जिले का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को भी जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उनके द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन अपराहन में प्रशासन बनाम मीडिया के बीच आयोजित होने वाले फैंसी क्रिकेट मैच की तैयारियों की भी जानकारी ली गई। उन्होंने इस बाबत वॉटसन स्कूल के मैदान को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दलित बस्ती में जाकर झंडोत्तोलन अवश्य करें। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, वरीय उप समाहर्ता, बालेंदु पांडे, वरीय उप समाहर्ता, साहब रसूल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार , प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
मधुबनी : DM ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो का दिया अंतिम रूप
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें