मुंबई, 17 अगस्त, भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े स्टार प्लस के शो 'रज्जो' से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। पाखी हेगड़े, बिट्स और बॉट्स मीडिया के बहुप्रतीक्षित शो 'रज्जो' से छोटे पर्दे पर वापसी के लिये तैयार हैं। पाखी का यह शो स्टार प्लस पर 22 अगस्त से ऑन एयर हो रहा है।पाखी ने अब तक अपने फिल्मी करियर में एक भी नेगेटिव किरदार नहीं किये हैं, लेकिन इस शो में उनके नेगेटिव शेड्स दिखने वाले हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम मधू मालती है। पाखी अपने किरदार को लेकर बेहद रोमांचित है। पाखी हेगड़े ने कहा,“आज तक मैंने सारे सकारात्मक किरदार किये हैं। ऐसे में ये मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है। इस तरह का किरदार मैं पहली बार कर रही हूं। आज तक मैंने जितने भी किरदार निभाएं हैं, उससे अलग हटकर है ‘रज्जो’। गौरतलब है कि ‘रज्जो’ में सेलेस्टी बैरागी, राजवीर सिंह, उत्कर्ष जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस शो को मुक्ता धोंन्ध प्रोड्यूस कर रही हैं। शो की राएटर भावना व्यास हैं, जो पहले अनुपमा की कहानी भी लिख चुकी हैं। वहीं, इस शो को ललित मोहन निर्देशित कर रहे हैं।
मुंबई, 17 अगस्त, भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े स्टार प्लस के शो 'रज्जो' से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। पाखी हेगड़े, बिट्स और बॉट्स मीडिया के बहुप्रतीक्षित शो 'रज्जो' से छोटे पर्दे पर वापसी के लिये तैयार हैं। पाखी का यह शो स्टार प्लस पर 22 अगस्त से ऑन एयर हो रहा है।पाखी ने अब तक अपने फिल्मी करियर में एक भी नेगेटिव किरदार नहीं किये हैं, लेकिन इस शो में उनके नेगेटिव शेड्स दिखने वाले हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम मधू मालती है। पाखी अपने किरदार को लेकर बेहद रोमांचित है। पाखी हेगड़े ने कहा,“आज तक मैंने सारे सकारात्मक किरदार किये हैं। ऐसे में ये मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है। इस तरह का किरदार मैं पहली बार कर रही हूं। आज तक मैंने जितने भी किरदार निभाएं हैं, उससे अलग हटकर है ‘रज्जो’। गौरतलब है कि ‘रज्जो’ में सेलेस्टी बैरागी, राजवीर सिंह, उत्कर्ष जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस शो को मुक्ता धोंन्ध प्रोड्यूस कर रही हैं। शो की राएटर भावना व्यास हैं, जो पहले अनुपमा की कहानी भी लिख चुकी हैं। वहीं, इस शो को ललित मोहन निर्देशित कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें