मधुबनी, आज जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी का विस्तारित कार्यसमिति सदस्यों की बैठक जिला कार्यालय ललित भवन के सभागार में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में हुई ,बैठक में पूर्वमंत्री कृपानाथ पाठक सहित जिला के पदाधिकारियों, प्रखंड के अध्यक्षों एवं बरिष्ट नेताओं ने भाग लिया। प्रमुख रूप से तीन बिंदुओं पर जोरदार बिचार विमर्श किया गया। प्रो झा ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत देश मे कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, घटती अर्थव्यवस्था, अग्निवीर योजनाओं एवं केंद्र सरकार की दिशाहीन जीएसटी लागू करने के खिलाफ 5 अगस्त को जिलाधिकारी के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया साथ ही 7 अगस्त को महागठबंधन द्वारा आहूत धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी बढ़चढ़ कर भी भाग लेने का फैसला किया है। प्रो झा ने कहा है कि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दिन से 14 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमिटी मधबनी जिला के सभी अनुमंडलों से आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर भारत जोरो अभियान के तहत आजादी गौरव पदयात्रा करेगी जो 14 अगस्त को मधुबनी में समापन होगा सभी पांचों अनुमंडल के कांग्रेस पार्टी के बरिष्ट नेताओं सहित छोटे कार्यकर्ता तक अपने अपने अनुमंडल के पदयात्रा में भाग लेंगे और जगह जगह सभा कर आमजनों को आजादी गौरव यात्रा के बारे में जानकारी देंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक ने कहा यह आजादी गौरव पदयात्रा सम्पूर्ण देश मे किया जा रहा है जो ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कन्याकुमारी से लेकर काश्मीर तक और पोरबंदर से सिलचर तक किया जा रहा है साथ ही देश के सभी जिलाओं मे भी 75 किलोमीटर कांग्रेस पार्टी के सिपाही पदयात्रा करेंगे आज देश की एकता और अखंडता चौराहे पर खड़ा कर दिया गया है ,देश की गंगा यमुनी संस्कृति को छिन्नभिन्न किया जा रहा है केंद्र की मोदी सरकार देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बदलना चाहते हैं जो कांग्रेस पार्टी को रहते हुए नही होने दिया जाएगा ,आज देश सभी मामलों में पीछे चला गया है गलत नीतियों के कारण लोग महंगाई से त्राहि त्राहि कर रही है और मोदी सरकार हम दो और हमारे दो के तहत देश को कमजोर कर रही जो चिंताजनक है यह सरकार पूंजीपतियों के आगे नतमस्तक हो गई है जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करने के लिए तैयार है और कर भी रही है। कार्यक्रम में विजय कुमार राउत, मो शब्बीर अहमद, अमानुल्लाह खान, ज्योति झा, ज्योतिरामन झा, रामसुंदर तरेत,प्रो कृष्ण कुमार झा, शिवचंद्र झा, अब्दुल दैयाम हासिम, सुनील कुमार झा,अजय कुमार राय, शुभंकर झा, रामचन्द्र साह, कौशल किशोर चौधरी, अजहर खुर्शीद गुड्डू, शकील अखर,रणधीर सेन,संजय कुमार मिश्रा,नबल किशोर झा, कलिशचंद्र झा कन्हैया,गुंजन राम,श्रीराम मंडल,गजनजफ्फर जलाल गगन,लालू प्रसाद यादव,बालेश्वर पासवान, सुरेशचंद्र झा रमन ,सुरेन्द्र कुमार महतो,मोहन कुमार,राजीव शेखर झा, मुकेश कुमार झा, आलोक कुमार झा, बिनय झा, मो सबीर,इंतजार अहमद,संजय कुमार झा,परमेश्वर पंडित आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
मंगलवार, 2 अगस्त 2022
मधुबनी : महागठबंधन द्वारा आहूत धरना में कांग्रेस का भाग लेने का फैसला
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें