मधुबनी : पुरुष फाइनल में तबरेज़ और समीर, महिला फाइनल में सलोनी,आकांक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

मधुबनी : पुरुष फाइनल में तबरेज़ और समीर, महिला फाइनल में सलोनी,आकांक्षा

  • बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में पटना के तबरेज़ और पुर्णिया के समीर राज जबकि महिला एकल में पुर्णिया की सलोनी कुमारी और बक्सर की आकांक्षा पांडेय को होगी टक्कर। पुरुष युगल में बक्सर के रोहित कुमार और अंकित कुमार होगें जहानाबाद के अम्बुज प्रकाश और वैशाली के सिद्धार्थ भूषण  के आमने-सामने। महिला युगल में पूर्णिया की सलोनी कुमारी और पटना कि सिमरन सिंह की टक्कर होगी नालन्दा की अन्नू प्रकाश और पटना की जैनब नज़ीर से। मिश्रित युगल के मैच में वैशाली के सिद्धार्थ भूषण और बक्सर की आकांक्षा की टक्कर जहानाबाद के अम्बुज प्रकाश और वैशाली की विभा की जोड़ी से होगी।

madhubani-news-badminton
मधुबनी 19 अगस्त 2022: बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 16 से 20 अगस्त 2022 तक मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ द्वारा बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। मधुबनी, पटना, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, कैमूर, जहानाबाद, बेतिया, भागलपुर, बेगुसराई, खगड़िया, मूँगेर, नालंदा, नवादा, सहरसा और सिवान सहित कुल 22 जिले से करीब 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट में पूरे बिहार से तकरीबन 150 से अधिक सीनियर पुरुष और महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। साथ ही महिला वर्ग के मुख्य स्पर्धा आज 18 अगस्त 2022 से 20 अगस्त 2022 तक खेले जा रहे हैं। सभी फाइनल मैच शनिवार 20 अगस्त 2022 को 10 बजे सुबह से खेला जाएगा।  टूर्नामेंट के चौथे दिन पुरुष युगल के सेमीफाइनल के मैचों में पटना के तबरेज़ ने मुज़फ़्फ़रपुर के अमृत राज को 35 मिनट के मुकाबले में 21-14, 21-16 से, पुर्णिया के समीर राज ने मूँगेर के संटू कुमार को 56 मिनट के मुकाबले में 21-19, 11-21, 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि महिला एकल के मैच में पूर्णिमा की सलोनी कुमारी ने पटना की सिमरन सिंह को 33 मिनट के मुकाबले में 21-13, 21-12 से, बक्सर की आकांक्षा पांडेय ने भागलपुर की सान्वी आनंद को 37 मिनट के मुकाबले में 21-19, 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं पुरुष युगल में बक्सर के रोहित कुमार और अंकित कुमार ने वैशाली के तुषार कुमार सेतु और सत्यम कुमार को 27 मिनट के मुकाबले में 21-15, 21-17 से जबकि एक अन्य मुकाबले में जहानाबाद के अम्बुज प्रकाश और वैशाली के सिद्धार्थ भूषण की जोड़ी ने मुज़फ़्फ़रपुर के सत्यम कुमार प्रकाश और यश वर्धन को 32 मिनट के सीधे सेटों में 21-16, 21-18 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिला युगल के मैच में पूर्णिया की सलोनी कुमारी और पटना कि सिमरन सिंह ने समस्तीपुर की आंशिक आर्या और मधुबनी की रिया कुमारी को 20 मिनट के सीधे सेटों में 21-6, 21-7 से जबकि नालन्दा की अन्नू प्रकाश और पटना की जैनब नज़ीर ने मुज़फ़्फ़रपुर की अर्चना कुमारी और विंदुवशिनी शर्मा को 67 मिनट में 20-22, 21-18, 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि मिश्रित युगल के मैच में वैशाली के सिद्धार्थ भूषण और बक्सर कि आकांक्षा पांडेय ने वैशाली के विनीत और पटना की ज़ैनब नज़ीर को 32 मिनट के सीधे सेटों में 21-8, 21-9 से जबकि जहानाबाद के अम्बुज प्रकाश और वैशाली की विभा की जोड़ी ने नवादा के मयंक राज और भागलपुर के सान्वी आनंद को 45 मिनट में 16-21, 21-13, 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 


madhubani-news-badminton
आज सुबह टूर्नामेंट के चौथे दिन पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में प्रथम वरीयता प्राप्त पटना के तबरेज़ ने मूँगेर के पयोद पुष्कर को 34 मिनट के हुए क्वार्टर फाइनल मैच के मुलाबले में 21-12, 21-09 से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। वहीं पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में मुज़फ़्फ़रपुर के अमृत राज़ ने वैशाली के मनीष कुमार को 60 मिनट के मुकाबले में 16-21, 21-9, 21-12 से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। वहीं पूर्णिया के समीर राज ने मुज़फ़्फ़रपुर के यश वर्धन को 55 मिनट में 14-21, 21-14, 21-16 से, मूँगेर के संटू कुमार ने दरभंगा के हर्षमणि सिंह को 28 मिनट में 21-10, 21-13 से अपने-अपने क्वार्टर फाइनल के मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  टूर्नामेंट के चौथे दिन महिला एकल के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में पूर्णिया की सलोनी कुमारी ने पटना की स्वयं प्रभा को 29 मिनट में 21-06, 21-3 से, पटना की सिमरन सिंह ने पटना की विभा कुमारी को 42 मिनट में 21-19, 21-19 से, भागलपुर की सान्वी आनंद ने सहरसा की साहिन अख्तर को आसान मुकाबले में मात्र 21 मिनट में 21-14, 21-10 से और बक्सर की सलोनी आकांशा पांडेय ने पटना की सुलेखा कुमारी को 24 मिनट में 21-06, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  गुरुवार चौथे दिन खबर लिखे जाने तक टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में पुरुष युगल के मैचों में बक्सर के अंकित कुमार और रोहित कुमार की जोड़ी ने दरभंगा के हर्षमणि सिंह और मजीद नबी की जोड़ी को 34 मिनट में 21-15, 21-16 से, वैशाली के सत्यमप्रकाश और तुषार कुमार सेतु की जोड़ी ने नवादा के मयंक राज और राज आर्यन की जोड़ी को 29 मिनट में 21-17, 21-12 से, वैशाली के सिद्धार्थ भूषण और जहानाबाद के अम्बुज प्रकाश की जोड़ी ने मूँगेर के संटू कुमार और पयोद पुष्कर की जोड़ी को 27 मिनट में 21-18, 21-15 से, मुज़फ़्फ़रपुर के सत्यम कुमार और यश वर्धन की जोड़ी ने पूर्णिया के रामविलाश कुमार और शानिफ राजा की जोड़ी को 27 मिनट में 21-12, 21-12 से अपने-अपने क्वार्टर फाइनल के मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 


महिला युगल के क्वार्टर फाइनल के मैचों में समस्तीपुर की अंशिका और मधुबनी की रिया कुमारी की जोड़ी ने मधुबनी की कल्याणी कुमारी और बेगुसराई की वैष्णवी भूषण की जोड़ी को 41 मिनट के लंबे मुकाबले में 09-21, 21-19, 21-19 से, मुज़फ़्फ़रपुर की अर्चना कुमारी और विन्दुवाशनी शर्मा की जोड़ी ने जहानाबाद की काव्य कुमारी और पटना की ऋचा कुमारी की जोड़ी को 35 मिनट में 21-14, 21-04 से जबकि   नालंदा की अन्नू प्रकाश और पटना की ज़ैनब नज़ीर की जोड़ी ने सुपौल की आरफा फातिमा  और सिदरा फातिमा की जोड़ी को 14 मिनट के आसन मुकाबले में 21-05, 21-04 से अपने-अपने क्वार्टर फाइनल के मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  वहीं मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल के मैचों में वैशाली के सिद्धार्थ भूषण और बक्सर की आकांक्षा पांडेय की जोड़ी को गया के सूरज गुप्ता और सिद्धि गुप्ता की जोड़ी को वॉक-ओवर मिला और वे सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए। जबकि क्वार्टर फाइनल के दूसरे मैच में नवादा के मयंक राज और भागलपुर की सान्वी आनंद की जोड़ी ने  पटना के आर्यब प्रताप और सारा कौसर की जोड़ी को 27 मिनट के मुकाबले में 21-8, 21-6से, नवादा के मयंक राज और भागलपुर की सान्वी आनंद की जोड़ी ने  पटना के आर्यब प्रताप और सारा कौसर की जोड़ी को 27 मिनट के मुकाबले में 21-8, 21-6 से, जहानाबाद के अंबुज प्रकाश और पटना के विभा की जोड़ी ने  पूर्णिया के समीर राज और खगड़िया के जेसिका रानी की जोड़ी को 19 मिनट के क्वार्टर फाइनल के सबसे छोटे मुकाबले में 21-10, 21-12 से जबकि वैशाली के विनीत और पटना की ज़ैनब नज़ीर की जोड़ी ने पटना के आकाश कुमार और नालंदा के अन्नू प्रकाश की जोड़ी को 30 मिनट के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में 21-10, 21-19 से अपने-अपने क्वार्टर फाइनल के मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  आपको बता दें कि मधुबनी जिला बाद बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना के 35 वर्षों के दौरान मधुबनी में 32 बार राज्य स्तरीय और 6 बार राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता यहाँ खेली गई है। आपको बता दें कि जहाँ बिहार के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी अपनी राज्य रैंकिंग सुधारने हेतु प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखेंगे। इस टूर्नामेंट के एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में खेलने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर आगामी सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिल सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: