नयी दिल्ली 01 अगस्त, राज्यसभा ने विपक्ष के हंगामें के बीच सामूहिक संहार के आयुध और उनकी पिरदान प्रणाली (विधि क्रियाकलाप का प्रतिषेध) संशोधन विधेयक 2022 को आज ध्वनिमत से पारित कर दिया। इस तरह से इस विधेयक पर आज संसद की मुहर लग गयी। इस विधेयक को लोकसभा पहले ही पारित कर चुकी है। दो बार के स्थगन के बाद दाेपहर दो बजे कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन सभापति भुवनेश्वर कलिता ने सदन के बीचों बीच आकर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को अपनी अपनी सीटों पर लौटने और चर्चा में भाग लेने की अपील की। इसके बावजूद सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा और कुछ सदस्य व्यवस्था का प्रश्न भी उठाते दिखे। इसीबीच श्री कलिता ने इस विधेयक को पारित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। हंगामे के बीच इस प्रक्रिया को पूरा किया गया और विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। हालांकि इसके पारित किये जाने के बाद द्रविड मुन्नेत्र कषगम के तिरूची शिवा ने हंगामें के दौरान विधेयक पारित कराये जाने का मुद्दा उठाया लेकिन श्री कलिता ने कहा कि जब सदन में हंगामा और शोर शराबा हो तो व्यवस्था का सवाल ही नहीं बनता है। इसलिए संबंधित सदस्य को इसकी अनुमति नहीं दी गयी थी।
सोमवार, 1 अगस्त 2022
सामूहिक संहार के आयुध और पिरदान प्रणाली संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें