पटना : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के उपरांत सरकार के राजस्व एवम भूमि सुधार मंत्री ने पत्रकार वार्ता कर राज्य में जल्द ही रोजगार देने का घोषणा किया है। मंत्री आलोक मेहता ने कहा है कि विभाग 2745 पदों पर जल्द ही वैकेंसी के लिए विज्ञापन निकालेगा। इसके लिए रोस्टर क्लीयर करने का काम जारी है। संविदा आधारित इन पदों में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 103 पद, कानूनगों के 257पद, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 2018 पद, लिपिक के 145पद और संविदा अमीन के 222 पद शामिल हैं। बिहार में फिलहाल 20 जिलों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। इन 20 जिलों के 89 अंचलों के 4989 मौजों में इसी वर्ष के दिसंबर माह तक सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिए जाने का प्रस्ताव है। अभी तक उक्त सभी मौजों में त्रि-सीमाना और ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। 3716 मौजों में किस्तवार का कार्य भी पूरा हो चुका है, जबकि 1009 मौजों में खानापुरी का काम पूरा हो चुका है। इसमें से 693 मौजों में एलपीएम वितरण का काम भी पूरा कर लिया गया है। जिन 317 मौजों में अधिकार अभिलेख का प्रारूप प्रकाशन हो चुका है, उसमें से 135 मौजों में अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन हो चुका है।
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022
बिहार : भूमि सुधार विभाग में जल्द मिलेगी नौकरी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें