नायडू के कार्यकाल में सदन की उत्पादकता 82 प्रतिशत से अधिक रही - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अगस्त 2022

नायडू के कार्यकाल में सदन की उत्पादकता 82 प्रतिशत से अधिक रही

house-was-more-than-82-percent-during-naidus-tenure
नयी दिल्ली 10 अगस्त, श्री एम वेंकैया नायडू के राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्यकाल के पिछले तीन वर्षों के दौरान सदन की कार्यक्षमता में काफी वृद्धि हुई है और यह 82 प्रतिशत से अधिक पहुंच गयी। राज्यसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित 'राज्य सभा - 2017-22: एक अवलोकन' नामक प्रकाशन में इस परिवर्तन का उल्लेख किया गया है। राज्य सभा के कामकाज के विभिन्न पहलुओं का विवरण देने वाले अपनी तरह के पहले प्रकाशन में कहा गया है कि वर्ष 1978 के बाद के पहले 17 वर्षों के लिए राज्य सभा की वार्षिक उत्पादकता 100 प्रतिशत से अधिक रही है। अगले 27 वर्षों के दौरान, ऐसा केवल 1998 और 2009 में दो बार हुआ। सबसे कम वार्षिक उत्पादकता वर्ष 2018 के दौरान 40 प्रतिशत रही है। वर्ष 1995 से सभा की वार्षिक उत्पादकता में गिरावट आती गई, यह उत्पादकता 1995-97 के दौरान 95 प्रतिशत रही, 1998-2003 के दौरान 90 प्रतिशत , 2004-13 के दौरान 80 प्रतिशत से अधिक रही और 2019 में 248 वें सत्र तक यह क्रम जारी रहा। यद्यपि, यह प्रवृत्ति 249वें सत्र से बदलनी आरंभ हो गई। प्रकाशन के अनुसार श्री नायडू के सभापतित्व में पहले पांच पूर्ण सत्रों (244वें से 248वें) के दौरान उत्पादकता में भारी गिरावट आई और सभा में केवल 42.77 प्रतिशत उत्पादकता रही। जनवरी-फरवरी, 2019 के दौरान आयोजित 248वें सत्र में केवल 6.80 प्रतिशत की न्यूनतम सत्रीय उत्पादकता दर्ज की गई। इसके बाद अगले 8 सत्रों (249वें से 256वें) के लिए, राज्य सभा की उत्पादकता लगभग दोगुनी होकर 82.34 प्रतिशत हो गई। जून-अगस्त के दौरान 35 बैठकों के साथ आयोजित 2019 के बजट सत्र के दौरान सभा ने निर्धारित समय का 105 प्रतिशत कार्य किया। श्री नायडू के कार्यकाल के दौरान इस तरह की उच्च उत्पादकता वाला यह पहला सत्र रहा, जिससे पूर्व के सत्रों की निम्न उत्पादकता पर विराम लगा। इसके पश्चात्, चार और सत्रों की उत्पादकता लगभग 100 प्रतिशत या उससे अधिक रही। श्री नायडू के सभापतित्व में 244वें सत्र से 13 सत्रों के दौरान, राज्य सभा की कुल बैठकों के दो तिहाई (261 बैठकों में से 173) में 82.34 प्रतिशत की उत्पादकता दर्ज की गई, जिससे उत्पादकता में गिरावट की प्रवृत्ति को बदलने में सहायता मिली। प्रकाशन में श्री नायडू के कार्यकाल के दौरान की गई कई पहलों की सूची दी गई है, जिनमें विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियों के 1993 में गठन के बाद से और सभा की अन्य समितियों के कामकाज की समीक्षा, 1978 से सभा के कामकाज का संदर्भगत विश्लेषण, सभा के नियमों की समीक्षा की शुरुआत, सदस्यों की उपस्थिति की जांच, सभा की कार्यवाही में उनकी प्रतिभागिता की जांच, सभा के कार्य की विभिन्न मदों में लगे समय का विश्लेषण, समितियों की प्रत्येक बैठक की अवधि और उसमें उपस्थिति की मात्रा का निर्धारण, सभा की कार्यवाही में भारतीय भाषाओं का प्रयोग, मीडिया के माध्यम से राज्य सभा के कामकाज के विभिन्न पहलुओं के संबंध में जनता तक पहुंच का मूल्यांकन, सचिवालय में 'व्यवस्था सुधार' के संबंध में अपनी तरह के पहले व्यापक अध्ययन की शुरूआत करना आदि शामिल है। श्री नायडू के कार्यकाल के दौरान, राज्यसभा ने पिछले सत्र तक 951 घंटे से अधिक समय तक कार्य किया है। कोविड-19 महामारी की विभिन्न लहरों के कारण सभा की 26 बैठकें नहीं हो पाईं। पिछले पांच वर्षों के दौरान, राज्य सभा की विभाग संबंधित आठ संसदीय स्थायी समितियों ने इस वर्ष जून तक 558 बैठकें की हैं और 369 प्रतिवेदन प्रस्तुत किए हैं। समितियों के कामकाज की नियमित समीक्षा और निगरानी के कारण, बैठकों की औसत अवधि में काफी सुधार हुआ है और प्रति बैठक औसत उपस्थिति 45 प्रतिशत से अधिक रही।

कोई टिप्पणी नहीं: