- अपर जिला न्यायाधीश द्वारा दी गईं कानूनी जानकारियां
प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार श्री शिवप्रसाद तम्बोली- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने आज ग्राम अवलेश्वर स्थित रानी देवली बालिका आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण करते हुए बालिकाओं हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। दौराने निरीक्षण छात्रावास में अधीक्षिका उपस्थित थीं। चौकीदार अनुपस्थित था। उपस्थित छात्राओं से संवाद करते हुए उनके रहने खाने-पीने आदि व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया। छात्रावास में सभी कमरों में बारीश का पानी टपकता पाया गया। जिससे दीवारों पर सीलन भी आ रही है। इसके लिये प्राधिकरण सचिव ने अधीक्षिका को छात्राओं हेतु अविलम्ब वैकल्पिक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। उपस्थित छात्राओं को सामान्य कानूनी जानकारियां प्रदान करते हुए बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, डाकन प्रथा ‘प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राईट एक्ट’ के संबंध में तथा मोटर वाहन अधिनियम आदि जानकारियां भी प्रदान की गईं। प्राधिकरण द्वारा निरन्तर रूप से समय-समय पर बालक/बालिकाओं हेतु जिले में संचालित विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण जारी है। प्राधिकरण सचिव द्वारा आवासीत बच्चों की समस्याओं के निराकरण के प्रयास भी सतत रूप से किये जा रहे हैं। प्राधिकरण द्वारा इस हेतु संबंधित छात्रावास के अधीक्षक/अधिक्षिका को भी आवश्यक निर्देश प्रदान किये जा रहे हैं। प्राधिकरण सचिव ने छात्रावास अधीक्षक को छात्राओं की समस्याओं का निराकरण करने, माकूल साफ-सफाई हेतु भी निर्देश दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें