बिहार : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

बिहार : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

republic-day

आजादी के 75वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । संस्थान के निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने झंडोत्तोलन कर संस्थान के सभी कर्मियों को ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी । डॉ. उपाध्याय ने बताया कि हमारा देश शुरू से ही विश्व गुरु रहा है । हमें देश के महापुरुषों की बातों का अनुकरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए । अपने संबोधन के दौरान डॉ. उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नया नारा 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान' का भी जिक्र किया एवं बताया कि हमें कृषि अनुसंधान में नई-नई चुनौतियों को पार करना है। उन्होंने कहा आज समय आ गया है, जब हमें नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने की जरूरत है।  इस उपलक्ष्य पर संस्थान के निदेशक द्वारा एक क्रिकेट मैच का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें संस्थान के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: