बैंकॉक, 24 अगस्त, थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने बुधवार को प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा को उनके पद से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया। जापान के निक्केई एशिया ने यह जानकारी दी। अदालत का यह प्रभावी आदेश आज विपक्ष द्वारा दायर एक याचिका के बाद आया है। साथ ही प्रधानमंत्री के आठ साल के कार्यकाल की अवधि की समीक्षा का फैसला भी किया। थाईलैंड के संविधान में प्रधानमंत्री का कार्यालय आठ साल का होता है। श्री प्रयुत का निलंबन न्यायालय के अगले आदेश तक जारी रहेगा। याचिका सोमवार को मुख्य विपक्षी दल द्वारा दायर की गई थी, जिसमें तर्क दिया गया था कि 2014 में थाईलैंड के सेना प्रमुख के रूप में तख्तापलट करने के बाद सैन्य सरकार के प्रमुख के रूप में बिताया गया समय उनके संवैधानिक रूप से निर्धारित आठ साल के कार्यकाल से ज्यादा है। श्री प्रयुत के पास जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय है। श्री प्रयुत का जन्म 1954 में हुआ था। वर्ष 2014 में हुए तख्तापलट के बाद वह अंतरिम प्रधानमंत्री चुने गए थे, बाद में उन्हें देश के 29वें प्रधानमंत्री बने।
बुधवार, 24 अगस्त 2022
थाईलैंड की अदालत ने प्रधानमंत्री प्रयुत को किया निलंबित
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें