मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय एवम विकासात्मक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों से उनके संबंधित विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं संचिकाओं की प्रगति की क्रमशः समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि सी डब्ल्यू जे सी, एमजेसी वादों के संदर्भ में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मामलों में शपथ पत्र ससमय दाखिल करें। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को पूरी गंभीरता के साथ लेते हुए उसका ससमय निष्पादन हेतु सभी आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी भी काफी संख्या में वाद लंबित हैं। लंबित वादों के निष्पादन के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में ससमय नीलाम पत्र वादों का निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा आरटीपीएस, सूचना का अधिकार व सेवांत लाभ आदि मामलों की भी गहन समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा न्यायालय में लंबित मामले,आरटीपीएस, मानवाधिकार से सबंधित मामले आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गई तथा सबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में , उप विकास आयुक्त, विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 30 अगस्त 2022
मधुबनी : पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय एवम विकासात्मक बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें