मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव 2022 के अवसर पर स्वच्छता दिवस बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विशेष रुप से नगर आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, झंझारपुर, एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, घोघरडीहा, फुलपरास, जयनगर एवं बेनीपट्टी को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है। बताते चलें कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जिले में दिनांक 20 एवं 21 अगस्त को गंगा मित्र, गंगा दूत, गंगा प्रहरी, नेहरू युवा केंद्र एवं अन्य संस्थाओं के स्वयंसेवकों को शामिल करते हुए कई रचनात्मक कार्यक्रमों जैसे सेल्फी विद तिरंगा, घाट पर हाट, फूड फेस्टिवल, नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी, गंगा आरती, गंगा स्वच्छता शपथ, भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जल इसका एक महत्वपूर्ण घटक है। ऐसे में जिले में बहती हुई नदियों और धाराओं को अविरल प्रदूषणमुक्त रखने के उद्देश्य से जन जागरूक की अत्यंत आवश्यकता है। मधुबनी जिला कला और संस्कृति का गढ़ रहा है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के विचार को फैलाने के लिए यहां के लोक कलाकारों के साथ साथ जन जन को आगे आना चाहिए।
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022
मधुबनी : स्वच्छता दिवस मनाए जाने के निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें