मुम्बई, 08 अगस्त, आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गयी है जिसमें आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हुई है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम चुनी है। टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में गत चैंपियन भारत सहित छह टीमें हिस्सा लेंगी। भारत सात बार एशिया कप जीत चुका है। पिछला संस्करण वनडे फॉर्मेट में हुआ था जबकि इस बार का संस्करण टी 20 फॉर्मेट में होगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे इस समय बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। छह टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। भारत, पाकिस्तान और एक क्वालिफाइंग टीम ग्रुप ए में रहेंगी जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में रहेंगे। टीमें एक दूसरे से ग्रुप में एक-एक बार खेलेंगी। हर ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीमें सुपर 4 राउंड में पहुंचेंगी। सुपर चार की शीर्ष दो टीमें फ़ाइनल खेलेंगी।
सोमवार, 8 अगस्त 2022
विराट की एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वापसी
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें